13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड के बाद शाम ढलते ही वीरान हो जाता है गांडेय प्रखंड कार्यालय परिसर

गांडेय : प्रखंड कार्यालय गांडेय शाम ढलते ही वीरान हो जाता है. एक तो प्रखंड परिसर स्थित सरकारी आवासों की जर्जर स्थिति के कारण पहले से ही अधिकांश अधिकारी-कर्मी यहां नहीं रहते थे. उसपर से बीते दिनों हुए गोलीकांड के बाद अब शाम ढलने के बाद ही अधिकारी-कर्मी यहां रहने में असुरक्षित महसूस कर रहे […]

गांडेय : प्रखंड कार्यालय गांडेय शाम ढलते ही वीरान हो जाता है. एक तो प्रखंड परिसर स्थित सरकारी आवासों की जर्जर स्थिति के कारण पहले से ही अधिकांश अधिकारी-कर्मी यहां नहीं रहते थे. उसपर से बीते दिनों हुए गोलीकांड के बाद अब शाम ढलने के बाद ही अधिकारी-कर्मी यहां रहने में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
अधिकारी-कर्मचारी अपने घर या जिला मुख्यालय स्थित अपने किराये के आवास पहुंच जाते हैं और प्रखंड परिसर पूरी तरह वीरान हो जाता है. प्रखंड में सर्वप्रथम 1954-55 में प्रखंड कार्यालय स्थापित हुआ, लेकिन यह कार्यालय महेशमुंडा बंधाबाद स्थित सिंह बंगला में संचालित हुआ करता था. कालांतर में गांडेय में प्रखंड कार्यालय का निर्माण हुआ और सारी व्यवस्था यहां शिफ्ट हुई. इस बीच प्रखंड कार्यालय, सरकारी आवास सरीखे कई भवन बने, लेकिन रख-रखाव के अभाव में अधिकांश भवन जर्जर हो गये.
बताते हैं कि कुछ वर्षों तक बीडीओ-सीओ समेत कुछ अन्य अधिकारी-कर्मचारी प्रखंड परिसर में रहते थे,लेकिन भवनों की जर्जर स्थिति के कारण धीरे-धीरे कई पदाधिकारी जिला मुख्यालय से आना-जाना करने लगे. इधर, हाल के दिनों में प्रखंड परिसर स्थित नव निर्मित आवास में बीडीओ रह रहे थे, जबकि अन्य सरकारी आवासों की जर्जर स्थिति के कारण एकाध सरकारी कर्मचारी ही रह रहे थे.
गोलीकांड में बाद बंद पड़ा है बीडीओ आवास
बीते दिनों प्रखंड परिसर स्थित बीडीओ आवास के सामने हुए गोलीकांड के बाद बीडीओ का आवास बंद पड़ा है. गोलीकांड के बाद प्रखड परिसर स्थित सरकारी आवासों में रहने वाले कुछ लोग भी जिला मुख्यालय शिफ्ट कर गये हैं. हालांकि वर्तमान में मनरेगा के कार्यालय सहायक समेत एकाध चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ही सरकारी आवास में जमे हैं.
चौबीस घंटे खुला रहता है प्रखंड परिसर का मुख्य द्वार
प्रखंड परिसर का मुख्य द्वार इन दिनों 24 घंटे खुला रहता है. पूर्व में प्रखंड परिसर का मुख्य द्वार शाम ढलने के बाद बंद कर दिया जाता था. पिछले दिनों सड़क निर्माण के क्रम में सड़क के ऊपर हो जाने के कारण मुख्य द्वार जाम हो गया है और हमेशा खुला ही रहता है.
नया भवन व आवास निर्माण से बदलेगी स्थिति : सीओ
अंचलाधिकारी मो जहुर आलम ने कहा कि वर्तमान में सरकारी आवासों में कुछ अधिकारी-कर्मचारी तो रहते थे, लेकिन हाल के दिनों में हुए बीडीओ गोलीकांड के बाद स्थिति कुछ बदली है. कहा कि गांडेय में नया प्रखंड कार्यालय भवन व आवास निर्माण होने की सूचना है. नया भवन आवास निर्माण के बाद स्थिति बदलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें