10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमित बिजली के खिलाफ प्रदर्शन

गांडेय : अनियमित विद्युतापूर्ति से त्रस्त ग्रामीणों ने मंगलवार को पावर हाउस में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती सईद के नेतृत्व में घंटे भर सभी फीडरों की लाइन बाधित करते हुए जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग पिछले दो-तीन महीने से अहिल्यापुर […]

गांडेय : अनियमित विद्युतापूर्ति से त्रस्त ग्रामीणों ने मंगलवार को पावर हाउस में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती सईद के नेतृत्व में घंटे भर सभी फीडरों की लाइन बाधित करते हुए जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि विभाग पिछले दो-तीन महीने से अहिल्यापुर फीडर से जुड़े इलाके में बिजली आपूर्ति के नाम पर खानापूरी कर रही है.
प्रतिदिन 24 घंटे में महज 1-2 घंटे विद्युतापूर्ति की जा रही है. सूचना देने पर विभागीय अधिकारी तरजीह नहीं देते और कभी पावर हाउस से तो कभी क्षेत्र में फॉल्ट की बात कह टाल-मटोल करते हैं. मौके पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के मुफ्ती सईद व मोमिन अंसार व मो. अमजद ने कहा कि मामले को लेकर विभाग को आवेदन देकर दो दिनों में व्यवस्था सुधारने की मांग की गयी है.
दो दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी या नियमित विद्युतापूर्ति नहीं की गयी तो शनिवार को अहिल्यापुर फीडर से जुड़े उपभोक्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे. इधर पावर हाउस में प्रदर्शन की सूचना पर प्रमुख प्रतिनिधि अरुण पांडेय पावर हाउस पहुंचे और विद्युत विभाग के एसडीओ से दूरभाष पर वार्ता कर लोगों को दो दिन में सुधार का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें