गिरिडीह/बेंगाबाद : साइबर अपराधियों के खिलाफ मंगलवार की देर शाम पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसडीपीओ जीतबाहन उरांव के नेतृत्व में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया व फुरसोडीह में छापेमारी कर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में सोनबाद पंचायत के महदैया गांव के राजेंद्र मंडल पिता मनी मंडल, छोटू मंडल, रीतेश मंडल, बेंगाबाद पंचायत के फुरसोडीह निवासी अमृत मंडल के पुत्र रिंकू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
उनके पास से छह मोबाइल फोन, छह बैंक पासबुक, एक चेकबुक व सात सिमकार्ड बरामद की गयी है. एसडीपीओ जीतबाहन उरांव ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा को साइबर अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.