बगोदर क्षेत्र में 12-14 घंटे हो रही बिजली आपूर्ति
बगोदर समेत आसपास के क्षेत्र में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गर्मी के दिनों में लगातार बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. कभी-कभी दिन में पांच-छह घंटे गुल हो जाती है, तो कभी रात भर बिजली नहीं मिलती है.
बगोदर.
बगोदर समेत आसपास के क्षेत्र में एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गर्मी के दिनों में लगातार बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रहा है. कभी-कभी दिन में पांच-छह घंटे गुल हो जाती है, तो कभी रात भर बिजली नहीं मिलती है. पड़ रही भीषण गर्मी के बीच विभाग बगोदर इलाके 24 घंटे में 12-14 घंटे भी बिजली नियमित आपूर्ति करने में नाकाम साबित हो रहा है. इधर, सब स्टेशन से बगोदर बाजार आने वाला तार भी जगह-जगह तार भी जर्जर हो गया. गर्मी के दिनों में लोड बढ़ने पर ताक प्राय: टूटकर गिरता है. शनिवार की सुबह बगोदर बस पड़ाव के सामने अर्थिंग तार टूटकर गिर गया. घटना में लोग बाल-बाल बच गया. तार एक बोरा पर में गिरा. लोगों ने तत्काल से बिजली कटवायी, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी. प्रतापपुर सब स्टेशन से बगोदर पावर सब स्टेशन बिजली दी जाती थी. यहां से बगोदर बाजार, बगोदरडीह, मंझलाडीह, महुरी में बिजली आपूर्ति होती थी. हाल में बगोदर पावर सब स्टेशन को सरिया पावर ग्रिड से जोड़ कर बिजली सप्लाई की जा रही है. पिछले एक सप्ताह से बिजली नियमित नहीं मिल रही है. बिजली कर्मियों के अनुसार बगोदर पावर सब स्टेशन में सुविधाओं का घोर अभाव है. ब्रेकर व बैट्री खराब हैं. बगोदर में कही भी बिजली फॉल्ट होने पर सरिया ग्रिड से बगोदर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो जाता है. फॉल्ट ठीक होने में चार-पांच घंटे लग जाते हैं. इधर, बगोदरडीह स्थित शिवाला सब स्टेशन में बिजली संबंधित उपकरण पुराना होने से आपूर्ति में परेशानी होती है. यहां से जुड़े उपभोक्ता तार गिरने तथा लो व हाइ वोल्टेज की समस्या से परेशान है. उपभोक्ताओं ने नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है