साइबर क्राइम करते 12 गिरफ्तार, तीन करोड़ से अधिक ट्रांजेक्शन के मिले सबूत
पुलिस ने बैंक अधिकारी बन लोगों को चूना लगाने वाले 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंडरिया में छापेमारी कर सभी 12 साइबर अपराधियों को रंगेहाथ दबोचा है. इनके पास से 22 मोबाइल फोन, 37 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, सात बैंक पासबुक, पांच आधार कार्ड, चार पैनकार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस, चार वोटर कार्ड, एक लैपटॉप व एक चारपहिया वाहन (स्विफ्ट डिजायर) जब्त किया है.
-
कार्रवाई : गांडेय के ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंडरिया जंगल में छापेमारी
-
22 मोबाइल, 37 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, सात बैंक पासबुक व पांच आधार कार्ड जब्त
-
चार पैनकार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस, चार वोटर कार्ड, एक लैपटॉप व एक चारपहिया वाहन भी बरामद
गिरिडीह : पुलिस ने बैंक अधिकारी बन लोगों को चूना लगाने वाले 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंडरिया में छापेमारी कर सभी 12 साइबर अपराधियों को रंगेहाथ दबोचा है. इनके पास से 22 मोबाइल फोन, 37 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, सात बैंक पासबुक, पांच आधार कार्ड, चार पैनकार्ड, तीन ड्राइविंग लाइसेंस, चार वोटर कार्ड, एक लैपटॉप व एक चारपहिया वाहन (स्विफ्ट डिजायर) जब्त किया है.
यह जानकारी साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने शनिवार को पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा को सूचना मिली थी कि ताराटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा पंडरिया स्थित टोटपाटांड़ के जंगल में बड़ी संख्या में साइबर अपराधी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों को फोन से ठगने में जुटे हैं.
इसे लेकर साइबर डीएसी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस की टीम शुक्रवार शाम वहां पहुंची तो देखा कि दर्जनभर युवक अपने-अपने मोबाइल से बैंक ग्राहकों को फोन करने में व्यस्त हैं. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ लिया. इनके पास मिले मोबाइल से तीन करोड़ से अधिक के ट्रांजेक्शन के साक्ष्य मिले हैं.
गिरोह का मास्टर माइंड है राजेश मंडल
साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने बताया कि 12 साइबर अपराधियों में राजेश मंडल (पिता-हेमलाल मंडल साकिन नवादा ताराटांड़) इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है. अकेले राजेश मंडल के पास से 1.50 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन करने का साक्ष्य मिला है. उसके पास से कई महंगे एंड्रॉयड मोबाइल फोन सेट मिले हैं, जिसमें ट्रांजेक्शन के कई स्क्रीन शॉट पाये गये हैं.
साथ ही जियो कंपनी का तीन सिम कार्ड, चार ऐयरटेल कंपनी का सिम कार्ड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का रूपे डेबिट कार्ड, एक एसबीआइ ग्लोबल का मास्टर डेबिट कार्ड, आइसीआसीआइ बैंक का वीजा डेबिट कार्ड, एसबीआइ इन टच वीजा डेबिट कार्ड, एचडीएफसी बैंक का वीजा कार्ड, आइसीआइसी बैंक का वीजा डेबिट कार्ड, एक पैन कार्ड जो लालमोहन मुर्मू के नाम पर अंकित है, जिसपर अभियुक्त का फोटो लगा हुआ है.
एक ड्राइविंग लाइसेंस जो महेंद्र हांसदा के नाम पर निर्गत है, जिसपर अभियुक्त का फोटो लगा हुआ है. एक आधार कार्ड जो महेंद्र हांसदा के नाम पर निर्गत है, जिस पर भी अभियुक्त का फोटो लगा हुआ है. इसके अलावा एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी भी बरामद की गयी