टेंपो पलटने से एक की मौत

परसन : जमुआ थाना अंतर्गत खेदुवाडीह के पास जेएच 11जे/7495 नंबर का टेंपो पलट जाने से सलैया निवासी किशोर राम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि किशोर अपने परिजनों के साथ तिलक समारोह में भाग लेने के लिए देवरी गया था. वापस लौटने के क्रम में खेदुवाडीह के निकट टेंपो पलट गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 5:32 AM

परसन : जमुआ थाना अंतर्गत खेदुवाडीह के पास जेएच 11जे/7495 नंबर का टेंपो पलट जाने से सलैया निवासी किशोर राम की मौत हो गयी. बताया जाता है कि किशोर अपने परिजनों के साथ तिलक समारोह में भाग लेने के लिए देवरी गया था. वापस लौटने के क्रम में खेदुवाडीह के निकट टेंपो पलट गया और मौके पर उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से गांव में मातम है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बुधवार को जमुआ थाना में कांड संख्या 144/14 के तहत टेंपो चालक नकुल रजक को अभियुक्त बनाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी अजय कुमार साहू ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. इधर घटना के बाद से ही टेंपो चालक फरार बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version