निर्धारित मार्ग से ही निकालें जुलूस बनाये रखें भाईचारा और सौहार्द

गिरिडीह : मुहर्रम के मद्देनजर प्रशासन ने जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी डाॅ नेहा अरोड़ा ने एसडीओ, डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.इसमें एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी मौजूद थे. डीसी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2018 8:08 AM
गिरिडीह : मुहर्रम के मद्देनजर प्रशासन ने जिले के सभी संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी डाॅ नेहा अरोड़ा ने एसडीओ, डीएसपी व थाना प्रभारियों के साथ बैठक की.इसमें एसपी सुरेंद्र कुमार झा भी मौजूद थे. डीसी ने कहा कि मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस का मार्ग का अवलोकन कर लें.
निर्धारित मार्ग से ही जुलूस निकालने की इजाजत दें. डीसी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि शांति समिति की बैठक बुलाकर शांतिपूर्वक मुहर्रम मनाने की अपील करें. बैठक में सभी समुदाय के लोगों की भागीदारी हर हाल में होनी चाहिए. डीसी ने कहा कि जुलूस में शामिल वोलेंटियर का नाम व मोबाइल नंबर प्रशासन के पास जमा करें और वोलेंटियर को परिचय पत्र भी निर्गत करें.
कहा कि मुहर्रम के अवसर पर सभी लोग सीसीटीवी के नजर में रहेंगे. गड़बड़ी फैलाने वालों पर प्रशासन कठोरतम कार्रवाई करेगा. संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. डीसी ने मुहर्रम के दौरान क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया और कहा कि शांति भंग करने वाले तत्वों को अभी से ही चिह्नित करना शुरू कर दें. बैठक में अपर समाहर्ता अशोक कुमार साह, जिला योजना पदाधिकारी देवेश कुमार गौतम, सदर एसडीओ राजेश प्रजापति, डुमरी एसडीओ प्रेमलता मुर्मू, बगोदर एसडीओ रामकुमार मंडल, खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, विनोद महतो, राजीव कुमार, नीरज सिंह, डीएसपी वन नवीन कुमार सिंह, डीएसपी टू संतोष कुमार, पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र राम, रामलाल राम, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.
शांति समिति की बैठक आज : राजधनवार. मुहर्रम को लेकर खोरीमहुआ प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक रविवार को धनवार प्रखंड सभागार में एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में होगी. यह जानकारी धनवार सीओ शशिकान्त सिंकर ने दी. बताया कि इस बैठक में एसडीपीओ राजीव कुमार सहित प्रखंड क्षेत्र के पदाधिकारी, थाना प्रभारी, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और अखाड़ा समिति के लोग आमंत्रित हैं. बैठक में मुहर्रम का त्योहार उत्साह के साथ-साथ शांति और सौहार्दयपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा होगी.
मुहर्रम को ले शांति समिति की बैठक आज
गांडेय. मुहर्रम को ले रविवार को गांडेय थाना में शांति समिति की बैठक आहूत की गयी है. यह जानकारी थाना प्रभारी चंद्रिका पासवान ने दी. कहा कि मुहर्रम को ले रविवार की दोपहर दो बजे थाना परिसर में शांति समिति की बैठक रखी गयी है. बैठक में सभी अखाडा कमेटी के पदाधिकारी समेत प्रशासनिक पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version