22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

डुमरी़ : गैस पाइप बिछाने का काम कर रही गेल इंडिया कंपनी की कथित मनमानी के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले डुमरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष चार सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के जामतारा, धुजाडीह, कुलगो, रांगामाटी, नगरी, इसरी बाजार, असनासिंघा के दर्जनों रैयत […]

डुमरी़ : गैस पाइप बिछाने का काम कर रही गेल इंडिया कंपनी की कथित मनमानी के खिलाफ मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले डुमरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष चार सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया गया. कार्यक्रम में प्रखंड के जामतारा, धुजाडीह, कुलगो, रांगामाटी, नगरी, इसरी बाजार, असनासिंघा के दर्जनों रैयत मौजूद थे. धरना के पूर्व माले के प्रखंड सचिव नागेश्वर महतो के नेतृत्व में जामतारा मध्य विद्यालय के समीप से रैयत जूलुस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए डुमरी अनुमंडल परिसर पहुंचे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वैसे तो सरकार किसानों की आय दुगुनी करने की बात कहती है. वहीं दूसरी ओर किसानों को उसकी जमीन से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है. कंपनी के लोग स्थानीय अधिकारियों व पुलिस का भय दिखाकर मनमानी पर उतारू है़ संवेदक की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. जरूरत पड़ने पर सड़क से सदन तक जनांदोलन किया जायेगा.
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त के नाम का मांग पत्र डुमरी एसडीएम को सौंपा गया़ मांग पत्र में जमीन का शत-प्रतिशत मुआवजा की गारंटी देने, 30 मीटर की जगह कंपनी पांच मीटर जमीन लेने, एक अंचल में एक रेट लागू करने, गैर मजरुआ जमीन का मुआवजा देने आदि मांग शामिल है़ मौके पर मुकेश कुमार, सूरज कुमार, छोटू कुमार, बबलू महतो, जितेंद्र महतो, दीपक महतो, धनेश्वर महतो, चेतलाल महतो, सुरेंद्र महतो, चंदवा देवी, पुरनी देवी, जगनी देवी, राधा देवी, मीना देवी, रूक्मिणी देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें