युवक की मौत के बाद 10 घंटे रोड जाम

केंदुआ : बीसीसीएल का करेंट प्रवाहित तार के बीएनआर जेनरल स्टोर के पास मंगलवार तड़के पांच बजे युवक के ऊप गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. शिमलाबहाल झरिया के गुलजार हुसैन उर्फ साबिर (25) सुबह शौच के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद 10 घंटे तक सड़क जाम रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2018 6:08 AM
केंदुआ : बीसीसीएल का करेंट प्रवाहित तार के बीएनआर जेनरल स्टोर के पास मंगलवार तड़के पांच बजे युवक के ऊप गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. शिमलाबहाल झरिया के गुलजार हुसैन उर्फ साबिर (25) सुबह शौच के लिए जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ. घटना के बाद 10 घंटे तक सड़क जाम रहा. इससे ट्रांसपोर्टिंग ठप रही. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर कुस्तौर से बोर्रागढ़ जाने वालेे मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे बीसीसीएल की कुसुंडा क्षेत्र से बीएनआर साइडिंग में कोयले की ट्रांसपोर्टिंग व डिस्पैच बंद रहा.
कैसे हुई घटना : मृतक गुलजार की मां जमीला खातून ने बताया कि गुलजार तड़के तीन बजे उठा था. झरिया के समीप दुखहरणी मंदिर के पास से पानी लाकर घर से निकला था. इसके बाद शौच के लिए गया तो तार उस पर गिर गया. घटना की जानकारी बस्तीवालों से मिली. वही स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल पर पूर्व में भी कई बार छोटी-मोटी घटनाएं हो चुकी है.
कई बार बीसीसीएल प्रबंधन से की शिकायत की गयी थी, लेकिन प्रबंधन ने कुछ नहीं किया. धनबाद सीओ प्रकाश कुमार व केंदुआडीह थानेदार सह इंस्पेक्टर परशुराम प्रसाद ने भी घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. घटना की सूचना पाकर पुटकी बलिहारी क्षेत्र के एजीएम डीपी सिंह व कुस्तौर कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी आइपी उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंच कर वार्ता की कोशिश की, परंतु स्थानीय लोग बिना मुआवजा व नियोजन के हटने को तैयार नहीं हुए. केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर विधि -व्यवस्था बनाये रखने में जुटी रही.

Next Article

Exit mobile version