8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम को लेकर चिकित्सा दल गठित

गिरिडीह : मुहर्रम के अखाड़े में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा दल का गठन कर दिया गया है. सिविल सर्जन डाॅ. रामरेखा प्रसाद की ओर से जारी आदेश में तीन अलग-अलग चिकित्सा दल का गठन किया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि 21 सितंबर को […]

गिरिडीह : मुहर्रम के अखाड़े में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा दल का गठन कर दिया गया है. सिविल सर्जन डाॅ. रामरेखा प्रसाद की ओर से जारी आदेश में तीन अलग-अलग चिकित्सा दल का गठन किया गया है. साथ ही निर्देश दिया गया है कि 21 सितंबर को सभी दल आवश्यक औषधि, ऑक्सीजन युक्त सिलेंडर के साथ निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर रहना सुनिश्चित करेंगे.
पहली टीम को बरवाडीह करबला मैदान में प्रतिनियुक्त किया गया है. यह टीम सुबह 3 बजे से अखाड़ा समाप्ति तक वहां तैनात रहेगी. टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. एलएन दास, शल्य कक्ष सेवक अशोक कुमार दास, पुरुष कक्ष सेवक मिथिलेश राय, एंबुलेंस चालक संतोष कुमार शैलेंद्र को प्रतिनियुक्त किया गया है. दूसरी टीम को अब्दुल मौलाना चौक पर सुबह 3 बजे से अखाड़ा समाप्ति तक प्रतिनियुक्त किया गया है.
इस टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार रवि, शल्य कक्ष सेवक राजेंद्र कुमार वर्मा, पुरुष कक्ष सेवक मिथिलेश कुमार, एंबुलेंस चालक त्रिवेणी कुमार पंडित को प्रतिनियुक्त किया गया है. तीसरे चिकित्सा दल को कंट्रोल रूम एवं भंडारीडीह में सुबह 3 बजे से अखाड़ा समाप्ति तक प्रतिनियुक्त किया गया है. इस दल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. लवकुश सिन्हा, नेत्र सहायक कैलाश कुमार, पुरुष कक्ष सेवक राजेश कुमार हरिजन और एंबुलेंस चालक प्रदीप कुमार हरिजन को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें