गिरिडीह : रास्ते में उतार कर भागा एंबुलेंस चालक बच्ची का शव गोद में लेकर भटकता रहा दंपती

गिरिडीह : आर्थिक तंगी से जूझ रहा एक दंपती शुक्रवार रात बच्ची का शव गोद में लेकर करीब दो घंटे तक शहर में भटकता रहा. गावां थाना के सेरूआ गांव निवासी सुनील रविदास की आठ वर्षीय पुत्री सुलेखा कुमारी बुखार से पीड़ित थी माता-पिता बच्ची को लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे. बच्ची की स्थिति गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2018 5:52 AM
गिरिडीह : आर्थिक तंगी से जूझ रहा एक दंपती शुक्रवार रात बच्ची का शव गोद में लेकर करीब दो घंटे तक शहर में भटकता रहा. गावां थाना के सेरूआ गांव निवासी सुनील रविदास की आठ वर्षीय पुत्री सुलेखा कुमारी बुखार से पीड़ित थी
माता-पिता बच्ची को लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे. बच्ची की स्थिति गंभीर देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. शुक्रवार शाम करीब सात बजे सदर अस्पताल से ही उन्हें एंबुलेंस उपलब्ध करा कर धनबाद भेज दिया गया. धनबाद ले जाने के दौरान रास्ते में ही सुलेखा ने दम तोड़ दिया.
इसके बाद एंबुलेंस चालक दंपती को गिरिडीह ले आया और शुक्रवार रात नौ बजे बस स्टैंड में उतार कर फरार हो गया. वे रात करीब नौ से 11 बजे तक बच्ची का शव गोद में लेकर भटकते रहे. इस बीच कुछ सामाजिक कार्यकर्ता की नजर पड़ी तो उनसे पूछताछ की. सच्चाई पता चलने पर सभी ने सहयोग कर किराये पर एंबुलेंस की व्यवस्था उन्हें घर भेजा.

Next Article

Exit mobile version