गिरिडीह : शुक्रवार 28 सितंबर को जिले भर की 700 दवा दुकानें बंद रहेंगी. इसे लेकर गिरिडीह जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के सदस्यों ने तैयारी पूरी कर ली है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे सदस्य मकतपुर स्थित सब्जी मार्केट पहुंचेंगे और इसके बाद नगर का भ्रमण करते हुए उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंप कर पुन: मकतपुर स्थित सब्जी मार्केट पहुंचेंगे और फिर यहां सभा की जायेगी.
गिरिडीह जिला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन के सचिव सुजीत कपिसवे ने बताया कि ऑल इंडिया आॅर्गेनाईजेशन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स के आह्वावन पर गिरिडीह समेत पूरे राज्य में शुक्रवार को सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी. सरकार की गलत नितियों के कारण हमलोगों ने 28 सितंबर को एक दिन के लिए पूरे जिले भर के सभी दवा दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया है.
सात सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं. कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो हम सभी बाध्य होकर सभी दवा दुकानों को अघोषित बंद कर देंगे. बताया कि झारखंड में फार्मासिस्टों की अनिर्वायता को किसी कीमत में माना नहीं जायेगा. इसे सरकार को हर हाल में समाप्त करना होगा. कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो आठ हजार दवा दुकानों पर संकट आ जायेगा और सभी दवा दुकानें बंद हो जायेगी. मौके पर रोहित अग्रवाल, प्रमोद कंधवे, विकास गुप्ता, मो. नियाज, कृष्णा केडिया, अरविंद सिन्हा, विकास केडिया, संजय कुमार, मृत्युंजय गुप्ता आदि थे.