Advertisement
देवघर से उसरी वाटर फॉल घूमने गये थे चार युवक-युवती, सेल्फी लेने के चक्कर में गिरे रोहिणी के आशुतोष की मौत
गिरिडीह : सेल्फी लेने के चक्कर में देवघर के दो युवक व दो युवतियां उसरी फॉल में गिर गये. घटना के बाद वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने चारों को बाहर निकाला, लेकिन एक युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक देवघर जिले के रोहणी निवासी अशोक वर्णवाल का पुत्र आशुतोष राज (30) था. आशुतोष वन […]
गिरिडीह : सेल्फी लेने के चक्कर में देवघर के दो युवक व दो युवतियां उसरी फॉल में गिर गये. घटना के बाद वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने चारों को बाहर निकाला, लेकिन एक युवक ने दम तोड़ दिया. मृतक देवघर जिले के रोहणी निवासी अशोक वर्णवाल का पुत्र आशुतोष राज (30) था. आशुतोष वन विभाग में अनुबंध पर काम करता था.
वह अपने साथी देवघर के बरमसिया निवासी अभिनव के अलावा दो लड़कियों के साथ रविवार की दोपहर वाटर फॉल घूमने आया था. घटना के बाद आशुतोष को स्थानीय लोगों की सहायता से सदर अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में मृतक को एंबुलेंस में लेकर उनके दोस्त देवघर की ओर निकल गये. इस बीच घटना की जानकारी एसडीपीओ जीतबाहन उरांव व मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार मिश्र को मिली.
पुलिस ने बेंगाबाद के पास एंबुलेंस को पकड़ा. शाम को शव व साथियों को मुफस्सिल थाना लाया गया, जहां पर सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है.
देवघर में पढ़ाती हैं दोनों लड़कियां
अभिनव ने बताया कि मृतक आशुतोष वन विभाग में अनुबंध पर काम करता था. साथ ही वह मोबाइल का एप्लिकेशन बनाने का भी काम करता था. वहीं दोनों लड़कियां देवघर के बचपन स्कूल में पढ़ाती हैं. बताया कि वेबसाइट बनाने के क्रम में उसकी दोस्ती आशुतोष से हुई थी.
अचानक पैर फिसला,चारों गहरे पानी में जा गिरे
मृतक के साथी अभिनव ने बताया कि वह आशुतोष के साथ देवघर से वाटर फॉल के लिये निकले, साथ में दोनों लड़कियां भी थीं. घूमने के दौरान चारों एक स्थान पर जमा हुए और आशुतोष सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था, इसी दौरान पैर फिसल गया और चारों डूब गये. यह देख वहां पर घूम रहे बंगाल के लोगों की नजर पड़ी. सभी ने शोर मचाया तो स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को पानी से निकाला गया. कहा कि जब वे लोग आशुतोष का शव लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां के कर्मियों ने कहा कि शव लेकर चले जाइये नहीं तो केस हो जायेगा. इसके बाद वे लोग शव को लेकर देवघर के लिये निकल गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement