बलदेव ने उगले संगठन के राज कोड़ा दस्ते की दी अहम जानकारी

देवरी : बीते 26 सितंबर को झारखंड-बिहार की सीमावर्ती इलाके से पकड़े गये भाकपा माओवादी के नक्सली बलदेव सोरेन से पुलिस, सीआरपीएफ व बिहार पुलिस की टीम ने तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान बलदेव ने नक्सली संगठन की कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है. बलदेव ने इस इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2018 5:49 AM
देवरी : बीते 26 सितंबर को झारखंड-बिहार की सीमावर्ती इलाके से पकड़े गये भाकपा माओवादी के नक्सली बलदेव सोरेन से पुलिस, सीआरपीएफ व बिहार पुलिस की टीम ने तीन दिनों तक लगातार पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान बलदेव ने नक्सली संगठन की कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है. बलदेव ने इस इलाके में सक्रिय सबजोनल कमेटी के मेंबर सिद्धू कोड़ा के दस्ते के संदर्भ में जानकारी दी है.
पुलिस को यह भी बताया है कि सिद्धू के दस्ते में कितने लोग हैं और दस्त कब-कब सक्रिय रहता है. बलदेव ने बताया है कि सिद्धू के दस्ते के पास फंड कहां से आ रहा है. बताया जाता है कि बलदेव ने हथियार व विस्फोटक को लेकर भी कई जानकारी दी है, जिसके आधार पर शनिवार की देर शाम से रविवार की सुबह तक भेलवाघाटी व बिहार के बॉर्डर इलाके में अभियान चलाया गया.
एसपी कर रहे हैं मीनीटरिंग
चार अक्तूबर की शाम को बलदेव सोरेन को रिमांड पर लिया गया था. उसके बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एएसपी दीपक कुमार के अलावा जमुई अभियान एसपी सुबोध कुमार, सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बलदेव से पूछताछ की. पूछताछ के बाद अभियान शुरू किया गया, जिसकी मॉनीटरिंग गिरिडीह एसपी सुरेंद्र कुमार झा कर रहे थे.
रविवार दिनभर इलाके को खंगाला गया. बता दें कि 26 सितंबर को पकड़े गये बलदेव की निशानदेही पर पुलिस-सीआरपीएफ ने बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके मंझलाडीह-भतुआकुरा जंगल में छिपाकर रख गया विस्फोटक बरामद किया गया था. पुलिस ने बलदेव से पूछताछ की तो यह पता चला कि वह 18 वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है. इस दौरान झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके का जो भी कमांडर रहा उसका बालदेव नजदीकी रहा. ऐसे में पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद बलदेव को रिमांड पर लेने का निर्णय लिया.
मिली जानकारी पर चल रहा है अभियान : दीपक
एएसपी दीपक कुमार ने बताया कि रिमांड पर लिये बलदेव को रविवार को वापस केंद्रीय कारा भेज दिया गया है. बलदेव ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसपर पुलिस की टीम काम कर रही है.
गिरिडीह कॉलेज. आजसू छात्रसंघ के कार्यकर्ताओं ने कहा, अभाविप की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं

Next Article

Exit mobile version