बेंगाबाद में पकड़े गये साइबर अपराधियों ने किये कई खुलासे, चार लाख के ट्रांजेक्शन का मिला प्रमाण

गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर से बुधवार को पकड़े गये दो आरोपियों को खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गुरूवार को जेल भेज दिया गया. इनमें बिशनपुर के शंभू मंडल व संजय मंडल शामिल हैं. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2018 7:06 AM
गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बिशनपुर से बुधवार को पकड़े गये दो आरोपियों को खिलाफ साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर गुरूवार को जेल भेज दिया गया. इनमें बिशनपुर के शंभू मंडल व संजय मंडल शामिल हैं. यह जानकारी गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने दी.
बताया कि बेंगाबाद थाना प्रभारी फैज रब्बानी की टीम ने बुधवार को दोनों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ में दोनों ने साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. दोनों युवकों के पास मिले दो मोबाइल की जांच में कई वॉलेट मिले और मोटी रकम के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है. शंभु मंडल के पास से मिले मोबाइल में ऑक्सीजन वॉलेट मिला.
इस वॉलेट से 1.50 लाख से अधिक रकम का ट्रांजेक्शन भिन्न-भिन्न बैंकों के खाते में किया गया था. वहीं संजय मंडल के मोबाइल में टीएम डबल्यू, यूको पे, यस पे, ओला मनी, एम पैसा वॉलेट मिला. संजय के मोबाइल से 2.50 लाख रुपये से अधिक के ट्रांजेक्शन विभिन्न बैंक के खातों में किये थे. बताया कि दोनों के मोबाइल से रिचार्ज भी किया गया है.
तुलसी है मास्टरमाइंड : साइबर डीएसपी ने बताया कि जेल भेजे गये दोनों युवकों के अलावा इस कांड में एक और नामजद तुलसी मंडल है. तुलसी मास्टरमाइंड है और युवकों से साइबर अपराध करवाता था. छापेमारी के दौरान तुलसी फरार हो गया. तुलसी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की टीम जुटी हुई है.
बैंक खातों को खंगालेगी पुलिस : डीएसपी ने बताया कि जेल भेजे गये युवकों के बैंक खातों की भी जानकारी ली गयी है. इनके बैंक खातों को भी खंगाला जायेगा. कहा कि इसके अलावा इलाके में सक्रिय साइबर अपराधियों को चिह्नित भी किया जा रहा है. प्रेस वार्ता में पुनि अधिकांत महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी फैज रब्बानी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version