शहीद की पत्नी को धमकी, जान का भी बताया खतरा, कहा : पैसे के लिए दी जा रही धमकी
गिरिडीह : पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए बॉर्डर पर शहीद हुए पीरटांड़ के पालगंज निवासी सीताराम उपाध्याय की पत्नी रेशमी उपाध्याय ने अपने चाचा ससुर पर पैसे के लिये धमकी देने का आरोप लगाया है. रेशमी ने रविवार को झंडा मैदान में प्रेस वार्ता कर कहा कि उसके चाचा ससुर रामकिंकर उपाध्याय उसे लगातार […]
गिरिडीह : पाकिस्तानी सेना से लोहा लेते हुए बॉर्डर पर शहीद हुए पीरटांड़ के पालगंज निवासी सीताराम उपाध्याय की पत्नी रेशमी उपाध्याय ने अपने चाचा ससुर पर पैसे के लिये धमकी देने का आरोप लगाया है. रेशमी ने रविवार को झंडा मैदान में प्रेस वार्ता कर कहा कि उसके चाचा ससुर रामकिंकर उपाध्याय उसे लगातार धमकी दे रहे हैं.
कह रहे हैं पति के शहीद होने पर जो मुआवजा राशि मिली है उसमें से 20 से 25 लाख रुपया सास-ससुर को दे दो. ऐसा नहीं करने पर बच्चों के भविष्य को लेकर भी धमकी दी जा रही है. रेशमी ने कहा कि पति के शहीद होने के तीन दिनों बाद से ही पैसे को लेकर तमाशा किया जा रहा है. आये दिन उसके चाचा ससुर उसे धमकी देते हैं. एक दिन फोन पर कई तरह की धमकी दी गयी, जिसके बाद उसने पूरी बातचीत को रिकाॅर्ड कर लिया. कहा कि उसकी सास सरल स्वभाव की है, लेकिन उससे कहकर भी पैसे को लेकर दबाव बनाया जा रहा है
परिवार की मर्यादा बनी रहे, इसी उद्देश्य से की थी बात : रामकिंकर
इधर, रामकिंकर उपाध्याय ने कहा कि परिवार की मर्यादा व शहीद की प्रतिष्ठा बनी रहे इसी उद्देश्य से उसने बतौर अभिभावक रेशमी से फोन पर बात की थी. इसके अलावा उसकी बातों का अन्यथा अर्थ नहीं है. उनका अब भी कहना है कि शहीद सीताराम पर उनके माता-पिता, पत्नी व बच्चों का दायित्व था. अब जब सीताराम नहीं रहे तो उनके माता-पिता को आर्थिक रूप से परेशानी नहीं हो, इसे लेकर ही उन्होंने रेशमी से बात की थी. धमकी देने का आरोप पूरी तरह से गलत है. कहा कि सीताराम के पिता ब्रजनंदन उपाध्याय, मां किरण देवी के साथ सोमवार को वे एसपी से मिलेंगे. कहा कि वह सभी का भला चाहते हैं.
फेसबुक पर पोस्ट किया जा रहा है बदनाम
रेशमी का कहना है एक ओमप्रकाश नामक व्यक्ति भी फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर उसे बदनाम कर रहा है. पोस्ट में कहा जा रहा है कि वह अपने सास-ससुर की देखरेख नहीं कर रही है और शहीद की तेरहवीं के दिन ही मायके चली गयी थी. इस मामले को लेकर समाज की मीटिंग भी हुई. मीटिंग में भी उसने कहा कि वह सास-ससुर की देखरेख को तैयार है. कहा कि वह सास-ससुर का सारा खर्च उठाने को तैयार है. कई बार खर्च दिया, उनके बैंक खाता में चार लाख रुपया ट्रांसफर करने की रसीद भी है.
रेशमी ने कहा कि उसकी जान को भी खतरा है और उसे भय सताता रहता है यदि उसे कुछ हो गया तो उसके बच्चों का क्या होगा. उसने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. बताया कि उसने अपने पति के साथ कोर्ट मैरेज किया था. यह शादी किसी को पसंद नहीं थी. अब आरोप लगाया जा रहा है कि वह दूसरी शादी कर लेगी, यह कहकर उसे बदनाम किया जा रहा है.