15 वर्षों से फरार नक्सली माधो गिरफ्तार
तिसरी : 15 वर्षों से फरार चल रहे एक नक्सली को तिसरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली गावां थाना क्षेत्र के कुबरी गांव निवासी माधो मरांडी है. फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली माधो मरांडी इन दिनों घर पर […]
तिसरी : 15 वर्षों से फरार चल रहे एक नक्सली को तिसरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली गावां थाना क्षेत्र के कुबरी गांव निवासी माधो मरांडी है. फरार वारंटियों को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली माधो मरांडी इन दिनों घर पर है.
इसी सूचना के बाद तिसरी थाना प्रभारी लक्ष्मेश्वर चौधरी ने गावां पुलिस के सहयोग से छापेमारी की और रविवार की रात को उसे कुबरी स्थित घर से गिरफ्तार किया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि माधो वर्ष 2003 में तिसरी थाना क्षेत्र के सिधवा सोती में पुलिया उड़ाने, महेंद्र शर्मा नामक व्यक्ति की गला रेतकर हत्या करने व पुलिस के साथ मुठभेड़ का आरोपी है. इस मामले को लेकर तिसरी थाना में प्राथमिकी (कांड संख्या 44/2003) दर्ज है.
आर्म्स एक्ट, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए, व 13 यूएपीए के समेत विभिन्न धाराओं में दर्ज इस कांड के बाद से ही माधो की खोज की जा रही थी. इसके अलावा तिसरी थाना कांड संख्या 9/2004 में भी माधो आरोपी है. बताया कि गिरफ्तारी के बाद सोमवार को माधो को जेल भेज दिया गया. छापेमारी अभियान में सअनि आमोद सिंह, आमोद कुमार झा के साथ-साथ गावां व तिसरी थाना के पुलिस बल शामिल थे.