देवरी : बाइक चोर गिरोह के सदस्य के पकड़ाने के बाद मंगलवार को थाना प्रभारी उत्तम कुमार उपाध्याय प्रेस कॉन्फ्रेंस की. बताया कि चोरी की बाइक के साथ पकड़े गये कासिम से पूछताछ की गयी तो उसने गिरोह की जानकारी दी. बताया कि इस इलाके में बाइक चोरी करवाने का काम बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गोलगो निवासी मंसूर अंसारी करता है.
जो बाइक बेंगाबाद व गिरिडीह शहर के इलाके से की जाती है उसे देवरी के देहात एरिया में खपाया जाता है. वहीं देवरी थाना क्षेत्र से चोरी की गयी बाइक को बेंगाबाद के क्षेत्र में बेचा जाता है. जो बाइक बरामद की गयी है, उसे भी बेचने की तैयारी की गयी थी. बाइक की कीमत 8 से 15 हजार रुपये के बीच रखी गयी थी. मामले को लेकर प्राथमिकी (कांड संख्या 165/18)दर्ज की गयी है. पकड़े गये आरोपी कासीम अंसारी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया.