धनवार की पड़रिया पंचायत के खेसनाल की घटना, डूबने से ग्रामीण की मौत
राजधनवार : धनवार की पड़रिया पंचायत के खेसनाल निवासी महेश सिंह (50वर्ष) की मौत गुरुवार को नहाने के क्रम में गोसाईबीघा के चोपधरी तालाब में डूबने से हो गयी. खबर फैलते ही सैकड़ौं लोग तालाब पर पहुंचे. धनवार पुलिस भी पहुंची. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद मछली मारने वाले जल से शव निकाला […]
राजधनवार : धनवार की पड़रिया पंचायत के खेसनाल निवासी महेश सिंह (50वर्ष) की मौत गुरुवार को नहाने के क्रम में गोसाईबीघा के चोपधरी तालाब में डूबने से हो गयी.
खबर फैलते ही सैकड़ौं लोग तालाब पर पहुंचे. धनवार पुलिस भी पहुंची. लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद मछली मारने वाले जल से शव निकाला गया. जानकारी के अनुसार महेश सिंह सुबह 10 बजे स्नान के लिए ग्राम पंचायत उत्तरी डोरंडा के गोसाईंबीघा स्थित चोपधरी तालाब गये थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गहरे पानी में पहुंचने के बाद वो डूबने लगे. हल्ला होने पर ग्रामीणों की भीड़ तालाब के किनारे इकट्ठी हो गयी. शव बाहर आते ही परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक की पत्नी, पुत्री व पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है.