टेंपो पलटने से सात घायल

बेंगाबाद : बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर खरगडीहा पेट्रोल पंप के पास संतुलन बिगड़ जाने से एक टेंपो सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार सात लोग घायल हो गये. दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि जेएच 11ए/4428 नंबर का टेंपो गांडेय प्रखंड के सभरभंगा गांव से तिलक देकर जमुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2014 7:01 AM

बेंगाबाद : बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पर खरगडीहा पेट्रोल पंप के पास संतुलन बिगड़ जाने से एक टेंपो सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार सात लोग घायल हो गये. दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जाता है कि जेएच 11ए/4428 नंबर का टेंपो गांडेय प्रखंड के सभरभंगा गांव से तिलक देकर जमुआ प्रखंड के चोरगत्ता गांव वापस लौट रहा था.

इसी दौरान खरगडीहा पेट्रोल पंप के पास चालक ने अपना संतुलन खो दिया और टेंपो सड़क किनारे पलट गया. इससे टेंपो में सवार चोरगत्ता निवासी अजय चौधरी, गिरधारी चौधरी, अमर चौधरी, पंकज चौधरी, सुरेश चौधरी, विक्रम चौधरी, विवेक राय घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से सातों घायलों को इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है.

अजय चौधरी व गिरधारी चौधरी की गंभीर स्थिति को देख उन्हें बोकारो रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद सुमित चौधरी ने टेंपो चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करने के लिए बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर जेपीएन सिन्हा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, घटना के बाद चालक टेंपो लेकर फरार होने में सफल रहा है.