बालमुकुंद लौह फैक्ट्री में हादसा, मजदूर की मौत
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के चतरो स्थित बालमुकुंद स्पॉन्ज आयरन ( लौह फैक्ट्री) में रविवार की देर रात हादसे में एक मजूदर की मौत हो गयी. मृतक देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र चुंजो गांव के टोला अंबाटांड़ निवासी 45 वर्षीय जयप्रकाश सिंह (पिता स्व पलकधारी सिंह) है. घटना की सूचना के बाद सोमवार […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के चतरो स्थित बालमुकुंद स्पॉन्ज आयरन ( लौह फैक्ट्री) में रविवार की देर रात हादसे में एक मजूदर की मौत हो गयी. मृतक देवघर जिले के मरगोमुंडा थाना क्षेत्र चुंजो गांव के टोला अंबाटांड़ निवासी 45 वर्षीय जयप्रकाश सिंह (पिता स्व पलकधारी सिंह) है.
घटना की सूचना के बाद सोमवार को मृतक की पत्नी नीलम देवी, मृतक का चचेरा भाई मनोज सिंह समेत कई लोग गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचे. मृतक के भाई मनोज सिंह ने बताया कि रविवार की मध्य रात्रि के बाद कंपनी ने सूचना दी कि उसका भाई जय प्रकाश सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. आनन- फानन में जब वह देवघर से गिरिडीह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि उनके भाई की मौत हो गयी है.
जब फैक्ट्री के पदाधिकारियों से बात की गयी तो बताया गया कि वाहन से धक्का लगने के कारण जयप्रकाश की मौत हुई है. इधर सूचना पर मुफस्सिल थाना से अनि अयोध्या प्रसाद व सअनि राधेश्याम झा सदर अस्पताल पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लेते हुए पोस्टमार्टम करवाया.
मामले पर प्रबंधन के विवेक मुखर्जी ने बताया कि रात में फैक्ट्री के अंदर एक वाहन के बैक करने के दौरान जयप्रकाश सिंह घायल हो गया था. घायल मजदूर को आनन-फानन में इलाज के लिये नवजीवन ले जाया गया, जहां से उसे धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद ले जाने के क्रम में मजदूर की मौत हो गयी. बताया कि जयप्रकाश ठेकेदार के अंदर काम करता था.
वार्ता के बाद मुआवजा की राशि हुई तय
इधर घटना की जानकारी मिलने पर भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव, राजेश सिन्हा एवं जिप सदस्य मनौव्वर हसन सदर अस्पताल पहुंचे और घटना जानकारी लेने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन से इस मामले में मुआवजे की मांग की गयी. बाद में इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन, मृतक के परिजनों तथा माले नेताओं की मौजूदगी में हुई वार्ता में मृतक जयप्रकाश सिंह के आश्रितों को कुल साढ़े छह लाख रुपया मुआवजा देने पर सहमति बनी. फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्काल मृतक की पत्नी नीलम देवी को पचास हजार का नकद भुगतान किया तथा शेष छह लाख की राशि 16 नवंबर को देने का लिखित करार किया. मौके पर दशरथ सिंह, वीरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, गनपत सिंह, जागेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.