गिरिडीह : तीन विदेशी पिस्टल के साथ हार्डकोर नक्सली चरका गिरफ्तार
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली चरका मांझी उर्फ कल्लू मरांडी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा देवनडीह का रहनेवाला है. गिरफ्तारी देवनडीह से की हुई है. उसकी निशानदेही पुलिस को तीन विदेशी पिस्टल, चार मैगजीन व नौ राउंड गोली मिली है. यह जानकारी मंगलवार को […]
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली चरका मांझी उर्फ कल्लू मरांडी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह पीरटांड़ थाना इलाके के झरहा देवनडीह का रहनेवाला है. गिरफ्तारी देवनडीह से की हुई है. उसकी निशानदेही पुलिस को तीन विदेशी पिस्टल, चार मैगजीन व नौ राउंड गोली मिली है.
यह जानकारी मंगलवार को एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने दी. एसपी ने बताया कि इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान संदेह के आधार पर एक व्यक्ति से पूछताछ की गयी, तो उक्त व्यक्ति ने चरका के संदर्भ में अहम जानकारी मिली. पुख्ता सूचना के बाद देवनडीह में छापेमारी कर चरका को गिरफ्तार किया गया.