अमरनाथ सिन्हा
गिरिडीह: आतंकवाद रोधी दस्ते ने गिरिडीह पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए गिरिडीह जिला के पारसनाथ रेलवे स्टेशन से 6 अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 किलो अफीम मिला है. चतरा से पंजाब के लुधियाना और जालंधर के लिए निकले नशे के इन सौदागरों को बुधवार तड़के 3:00-3:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया.
नशा के कारोबार से जुड़े इन लोगों के पास से बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 16 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है.
एटीएस को यह सूचना मिली थी कि अफीम लेकर कुछ तस्कर चतरा से निकले हैं.ये लोग पारसनाथ स्टेशन से ट्रेन पकड़कर पंजाब के लुधियाना व जालंधर जायेंगे.
इस सूचना पर झारखंड ATS के डीएसपी अवध कुमार यादव व इंस्पेक्टर सुमन गिरी नाग के नेतृत्व में रांची से एक टीम गिरिडीह के निमियाघाट पहुंची.
डुमरीके एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर बिरेंद्र राम तथा थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार की मदद से पारसनाथ रेलवे स्टेशन के बाहर सभी को पकड़लिया गया.
इन लोगों की तलाशी ली गयी, तो कपड़े के अंदर पेट पर अफीम बंधा मिला. इस संदर्भ में डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम संजय कुंमार दांगी, अनिल कुमार राणा, संदीप कुमार, किरण देवी, आरती देवी व रीना शामिल हैं.
सभी चतरा के रहने वाले हैं. एटीएस की टीम इन्हें रांची ले गयी है.