21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : एटीएस ने पारसनाथ से चतरा के युवकों को दबोचा, 14 किलो अफीम के साथ छह गिरफ्तार

डुमरी (गिरिडीह) : झारखंड आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन के पास से नशे के छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गिरिडीह पुलिस के साथ मिल कर बुधवार को की गयी. तस्करों के पास से 14 किलो अफीम बरामद किये गये. अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 16 लाख […]

डुमरी (गिरिडीह) : झारखंड आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) ने गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन के पास से नशे के छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गिरिडीह पुलिस के साथ मिल कर बुधवार को की गयी. तस्करों के पास से 14 किलो अफीम बरामद किये गये. अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में 16 लाख रुपये से अधिक बतायी जा रही है. मंगलवार को रांची एटीएस को सूचना मिली थी कि चतरा के गिद्धौर से भारी मात्रा में अफीम लेकर छह तस्कर कार से गिरिडीह के पारसनाथ रेलवे स्टेशन की ओर निकले हैं.

एटीएस डीएसपी अवध कुमार यादव सदल-बल मंगलवार की रात लगभग 11 बजे पारसनाथ स्टेशन पहुंच गये. टीम तस्करों की ताक में थी. बुधवार की अलसुबह लगभग तीन बजे एक कार पर सवार तीन महिला समेत छह लोग नजर आये. शक के आधार पर इन्हें जांच के लिए रोका गया. महिला व पुरुष पुलिस अधिकारी ने जब सभी छह संदिग्धों की तलाशी ली, तो इनके पहने गये कपड़े के अंदर अफीम रखा मिला. अफीम पेट पर बांध कर रखा हुआ था. एटीएस की टीम व पुलिस अधिकारियों ने सभी छहों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली.

ये लोग निमियाघाट थाना लाये गये. यहां पूछताछ में गिरफ्तार लोगों ने बताया कि वे लोग अफीम लेकर पंजाब के लुधियाना व जालंधर जा रहे थे. पारसनाथ में इनकी योजना ट्रेन पकड़ने की थी. डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गये तस्करों को एटीएस अपने साथ रांची ले गयी है.

गिरफ्तार तस्कर : संजय दांग (गिद्धौर), किरण देवी, आरती देवी, रीना, अनिल कुमार राणा व संदीप कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें