सामान टपाने के आरोप में एक गिरफ्तार
बेंगाबाद : बेगाबाद थाना पुलिस ने सामान टपाने के आरोप में मनोज दास को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बेंगाबाद के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कोडरमा निवासी सूरज दास के आवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कहा कि पतरोडीह निवासी मनोज दास व सूरज दास एक साथ महानगर […]
बेंगाबाद : बेगाबाद थाना पुलिस ने सामान टपाने के आरोप में मनोज दास को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बेंगाबाद के थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि कोडरमा निवासी सूरज दास के आवेदन पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. कहा कि पतरोडीह निवासी मनोज दास व सूरज दास एक साथ महानगर में काम करते थे. मनोज दास ने अपने मित्र को घर बुलाकर उसका सामान टपा लिया. सूरज दास के आवेदन पर पुलिस ने मनोज दास को गिरफ्तार किया है. पुलिस मनोज से पूछताछ कर रही है.