बेंगाबाद : फिटकोरिया पंचायत के अमजो गांव के टोला गोंदलीटांड़ में सोमवार को अवैध शराब की एक मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. पिछले कई माह से नकली देसी व विदेशी शराब बनाने के कारोबार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने की मशीन को जब्त किया.
मुखिया प्रतिनिधि मुंशी दास ने बताया कि सोमवार की दोपहर क्षेत्र भ्रमण के क्रम में वह उक्त गांव पहुंचे थे. इसर दौरान गांव के बाहर एक घर में कुछ अज्ञात युवकों को देखकर उन्हें संदेह हुआ. देसी शराब के पाउच मिले. इसके बाद उन्होंने अन्य ग्रामीणों को बुलाया और बेंगाबाद पुलिस को सूचना दी.