गांडेय : ट्रक से कुचल कर पांच साल के बच्चे की मौत, सड़क जाम
गांडेय : गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ स्थित अहिल्यापुर मोड़ के समीप एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह-टुंडी रोड को ताराटांड़ के समीप जाम कर दिया. […]
गांडेय : गिरिडीह-टुंडी मुख्य सड़क पर ताराटांड़ स्थित अहिल्यापुर मोड़ के समीप एक ट्रक ने सड़क पार कर रहे पांच वर्षीय बच्चे को कुचल दिया. घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर करीब 12 बजे की है.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह-टुंडी रोड को ताराटांड़ के समीप जाम कर दिया. सूचना पर गांडेय बीडीओ हरि उरांव, सीओ धनंजय पाठक व ताराटांड़ थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी के आश्वासन पर तीन घंटे के बाद सड़क जाम हटाया गया.
जानकारी के अनुसार, गिरिडीह-टुंडी मार्ग पर ताराटांड़ निवासी मो शमसेर अंसारी उर्फ बबलू का पांच वर्षीय पुत्र शाहिद अंसारी अपनी दादी नसीमा खातून के साथ खेत से घर आ रहा था. इसी क्रम में गिरिडीह से धनबाद जा रहे ट्रक ने सडक पार कर रहे बच्चे को कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. हालांकि ग्रामीणों ने उप चालक जयप्रकाश यादव को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.