”15 तक चालू करें प्रोसेसिंग प्लांट”, राजस्व वसूली में तेजी लाएं पदाधिकारी : मंत्री
गिरिडीह : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को परिसदन में मेयर, डिप्टी मेयर एवं ननि के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वच्छता अभियान, लाइट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व राजस्व वसूली के मामलों की समीक्षा की गयी. निगम के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री […]
गिरिडीह : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने सोमवार को परिसदन में मेयर, डिप्टी मेयर एवं ननि के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान स्वच्छता अभियान, लाइट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व राजस्व वसूली के मामलों की समीक्षा की गयी. निगम के पदाधिकारियों द्वारा मंत्री के समक्ष तमाम मामलों को रखा गया.
इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जनता को सुविधा उपलब्ध कराना नगर निगम का दायित्व है. इसका बखूबी निर्वाह करने की जरूरत है. मंत्री ने स्वच्छता अभियान के बाबत जानकारी हासिल की. इस दौरान आकांक्षा कंपनी को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 15 दिसंबर तक प्रोसेसिंग प्लांट चालू कराने का आदेश दिया.
ताकि कचरा से खाद्य बनाने की प्रक्रिया शुरू हो सके. साथ ही डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के मामले में कहा कि जिन घरों से कचरा का उठाव किया जा रहा है, वहीं से यूजर चार्ज लें. आवासों में डस्टबिन का वितरण जल्द करने का भी निर्देश दिया गया. मेयर सुनील पासवान ने कहा कि एलइडी लाइट के अभाव में परेशानी हो रही है.
पूजा के दौरान भी व्यवस्थित तरीके से इसे उपलब्ध नहीं कराया जा सका. ऐसे में विभाग इस दिशा में पहल करे. इस पर मंत्री ने कहा कि इएसएल कंपनी को नगर निकाय क्षेत्रों में एलइडी लाइट लगाने की जिम्मेदारी मिली है. गिरिडीह में अब तक लाइट लगाने का कार्य क्यों नहीं प्रारंभ हुआ है इस पर जानकारी लेते हुए जल्द ही लाइट व्यवस्था को दुरुस्त कराने का निर्देश संबंधित कंपनी को दिया जायेगा. मेयर ने पेयजल समस्या के समाधान को लेकर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया.
अगर बराकर नदी से पेसराबहियार व पचंबा में पेयजल की व्यवस्था वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से कराया जाये तो जनता को काफी सहूलियत होगी. इस पर मंत्री ने पेयजल के समस्या कसमाधान का भरोसा दिलाया. राजस्व वसूली की समीक्षा के क्रम में यह मामला सामने आया कि श्री पब्लिकेशन द्वारा लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली नहीं की जा रही है.
वर्ष 2018-19 में दिये गये वसूली लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 50 फीसद ही होल्डिंग कर व जल कर की वसूली हो पायी है. इस मामले में मंत्री ने टैक्स वसूली पर जोर देते हुए जनता को सुविधा प्रदान करने की बात कही. मौके पर डिप्टी मेयर प्रकाश राम, एइ प्रमोद कुमार, स्वच्छता निरीक्षक अजीत राय, नगर प्रबंधक प्रशांत भारतीय, प्रमेय मंदिलवार आदि मौजूद थे.