गिरिडीह : …जब एएनएम और महिला डॉक्टर में हुआ भिड़ंत, एक-दूसरे का बाल नोंची
दोनों पक्षों ने लगाये आरोप, अधिकारी जुटे जांच मेंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

दोनों पक्षों ने लगाये आरोप, अधिकारी जुटे जांच में
गिरिडीह : मातृत्व व शिशु इकाई चैताडीह में गुरुवार को दो महिला डाॅक्टर व दो एएनएम आपस में भिड़ गयीं. दोनों पक्षों में मारपीट हुई, तो एक- दूसरे के बाल भी नोचने लगीं.
इस दौरान एक चिकित्सक के सिर के सामने का बाल नोंच दिया गया. तो एएनएम को भी चोट लगी. बाद में किसी तरह मामले को शांत किया गया. दोनों पक्षों का बयान पचंबा पुलिस ने दर्ज किया. बताया जाता है कि गुरुवार को सदर प्रखंड सेनादोनी गांव की मरीज मुन्नी देवी को लेकर एएनएम मनोरमा कुमारी उक्त केंद्र में आयी थी. वह मरीज को लेकर डॉ स्वीटी के पास गयी.
इस दौरान दोनों में कहा सुनी हुई तो बक्शीडीह की एएनएम शोभा कुमारी भी पहुंची और इस दौरान मारपीट हो गयी. दोनों के बीच मारपीट होता देखा केंद्र में डयूटी पर तैनात डाॅ बबली जया मुर्मू भी पहुंची और इसके बाद डाॅ मुर्मू व एएनएम के बीच भी मारपीट हो गयी.
डीपीआरओ ने की मामले की जांच : घटना की सूचना मिलने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुकेशनी केरकेट्टा पहुंचीं. डीपीआरओ ने दोनों डाक्टरों व एएनएम से बात की और मामले की जांच की. डीपीआरओ ने कहा कि वह जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपेंगी. इधर, पचंबा थाना से सअनि चंदन कुमार भी केंद्र पर पहुंचे और दोनों पक्षों का बयान दर्ज किया.