मुफस्सिल थाना इलाके के बेरगी में सिरसिया-महेशमुंडा पथ पर घटी दुर्घटना
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बेरगी में शुक्रवार की शाम लगभग 6.30 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गांडेय प्रखंड के कोइरीडीह निवासी 40 वर्षीय दीपक कुमार राय उर्फ मंजीत है. दीपक नगर निगम के संवेदक के अंडर काम करता था. घटना को लेकर घटनास्थल पर हंगामा हो गया […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के बेरगी में शुक्रवार की शाम लगभग 6.30 बजे सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गांडेय प्रखंड के कोइरीडीह निवासी 40 वर्षीय दीपक कुमार राय उर्फ मंजीत है. दीपक नगर निगम के संवेदक के अंडर काम करता था. घटना को लेकर घटनास्थल पर हंगामा हो गया तो लोगों ने सड़क भी जाम कर दी. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को दीपक अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था.
सिरसिया-महेशमुंडा पथ पर बेरगी के पास जैसे ही दीपक पहुंचा तो पीछे से आ रहे हाइवा ने उसकी बाइक को धक्का मार दिया. मौके पर ही दीपक ने दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा को पकड़ लिया. हालांकि, चालक भागने में सफल रहा. आक्रोशित लोगों ने इस दौरान हाइवा में तोड़-फोड़ करने का प्रयास भी किया.
पुलिस से हुई नोक-झोंक: घटना के समय ही छापेमारी कर गांडेय इलाके से शहर की ओर लौट रहे नगर थाना प्रभारी विनय कुमार राम व महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी सिन्हा दलबल के साथ पहुंच गयी. इस दौरान लोगों को हाइवा में में तोड़-फोड़ करने का प्रयास करते रोकने पर पुलिस व मृतक के परिजनों के बीच नोक-झोंक हो गयी. बाद में लोगों ने सड़क के बीचो-बीच बांस लगा कर जाम कर दिया. बाद में मामला शांत हो गया.