सांसद आवास के समक्ष घेरा डालो-डेरा डालो

धनसार : धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास के समीप झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर दूसरे दिन भी घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम जारी रहा. इसमें धनबाद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार प्रजापति व अताउर रहमान के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है. जिला उपाध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा हमें जब तक सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2018 5:11 AM
धनसार : धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह के आवास के समीप झारखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर दूसरे दिन भी घेरा डालो-डेरा डालो कार्यक्रम जारी रहा. इसमें धनबाद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार प्रजापति व अताउर रहमान के नेतृत्व में आंदोलन चल रहा है. जिला उपाध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा हमें जब तक सरकार वेतनमान नहीं देती है, हम वापस नहीं आयेंगे.
पारा शिक्षकों से सम्मान पूर्वक समझौता करे और जेल में बंद पारा शिक्षकों को रिहा करें. मौके पर पहुंचे जिला सचिव सिद्दिक शेख ने कहा कि यह लड़ाई पारा शिक्षकों के लिए सम्मान की लड़ाई है. संचालन विद्या मंडल ने किया.
मौके पर दुर्गा चरण महतो, राजकुमार यादव, संजय प्रजापति, रंजीत महतो, उमेश महतो, गनोरी तांती, धनंजय रवानी, नवीन कुमार, सुमनलता पांडेय, नीलोफर, नीलम देवी, राकेश महतो, राधानंद रवानी, राकेश मंडल, सुषमा कुमारी, योगिता कुमारी, विक्रम केशरी, दिनेश खरवार, संजय महतो, सुनील बाउरी, आरती पांडे, अंजू कुमारी, मालती राय, जीतेंद्र सिंह, अताउर रहमान, ब्रजमोहन पाठक, लाल मोहन, भोलानाथ गोराईं, रतीश गुप्ता, तरन्नुम परवीन, नुसरत परवीन, असलम अंसारी, आरती कुमारी, माधवी झा, दीपक कुमार, विजय मिस्त्री, शहनाज फातमा, संगीता कुमारी, अमित कुमारी, बसंत पर्षद सिंह, असीन रानी सेन, राजीव देव आदि पारा शिक्षक-शिक्षिका थे.

Next Article

Exit mobile version