Loading election data...

सत्ता के लिए जनता को लड़ा रही भाजपा

विकास के नाम पर नौटंकी कर रही सरकार : स्वर्णकार अल्पसंख्यकों का हो रहा शोषण : डा. सबा सबकुछ खत्म कर अपने सिस्टम से भाजपा चला रही सरकार गांडेय : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सब कुछ खत्म कर अपने सिस्टम से सरकार चला रही है. 2014 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2018 8:51 AM
  • विकास के नाम पर नौटंकी कर रही सरकार : स्वर्णकार
  • अल्पसंख्यकों का हो रहा शोषण : डा. सबा
  • सबकुछ खत्म कर अपने सिस्टम से भाजपा चला रही सरकार
गांडेय : झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा सब कुछ खत्म कर अपने सिस्टम से सरकार चला रही है. 2014 में चुनाव के दौरान काला धन वापसी, रोजगार देने समेत कोई भी वादा सरकार पूरा नहीं कर सकी. 2019 के चुनाव के लिए जब भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है तो सत्ता के लिए जनता को लड़ाने की राजनीति की जा रही है.
श्री मरांडी बुधवार को प्रखंड के गिरनियां में झारखंड विकास अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड स्तरीय सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में भाजपा की मायावी सरकार बनी है. इसके माया जाल से लोगों को बचना होगा. सीबीआइ के दफ्तर में छापा का मसला हो या विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला, भाजपा ने हमेशा कानून से खिलवाड़ किया है. आज महिलाओं, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार हो रहा है. मदरसों की स्थिति दयनीय है.
कहा कि वर्ष 2000 में उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर एक किलोमीटर पर स्कूल खुलवाये थे. लेकिन इस सरकार ने साढ़े पांच हजार स्कूलों को बंद करा दिया. वर्तमान में प्लस टू स्कूलों में हुई शिक्षक बहाली में 75 प्रतिशत बाहरी लोग आ गये हैं. सरकार हर तरह से झारखंडियों का अपमान कर रही है. अब इस मायावी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. मौके पर डाॅ सबा अहमद ने शायराना अंदाज में कहा कि अनाज नहीं है उसकी चिंता नहीं है, सरकार शौचालय बनाने में लगी है.
मायूसी है हर तबके में और सरकार मुसलमानों पर तोहमत लगा रही है. कहा कि अल्पसंख्यकों का शोषण हो रहा है, हमें अपने हक के लिये झाविमो के बैनर तले एकजुट होने की जरूरत है. पूर्व विधायक सह जेवीएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वर्णकार ने कहा कि विकास के नाम पर भाजपा सरकार नौटंकी कर रही है. देश के विकास के लिए हिंदू-मुसलमान को एक मंच पर आने की जरूरत है.
ये थे मौजूद : मौके नुनूलाल मरांडी, चुन्नूकांत, रजनी कौर, मो इमरान, एजाज अहमद सोनू, सुमन सिन्हा, प्रकाश मिश्रा, फहीम खान, कारी अख्तर नुरी, मो चांद, शंकर राय, सुकेज हेंब्रम, गुजा हाजरा, मनोज सिंह, प्रदीप स्वर्णकार, राजू राणा, बिल्टू राय, देवीश्वर सोरेन आदि उपस्थित थे.
झाविमो नेता ने की पंचायतों में बैठक, एकजुटता की अपील
गावां : झाविमो अनुसूचित जाति मोर्चा की अलग-अलग बैठक बुधवार को गावां प्रखंड स्थित माल्डा, पिहरा, गदर व खरसान में हुई. इसमें मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोग झाविमो के पक्ष में गोलबंद हो रहे हैं. हर गांव मुहल्लों में झाविमो के सशक्त संगठन का निर्माण हो रहा है.
कहा कि इस क्षेत्र में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जो ऐतिहासिक कार्य किये हैं, उसे जनता अबतक नहीं भूली. क्षेत्र का सर्वांगीण विकास बाबूलाल मरांडी के द्वारा ही हो सकता है. भाजपा शासनकाल में लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. हर मुहल्ले में झाविमो के कार्यकर्ता एकजुट हो काम करें.
बैठक में 11 दिसंबर को जमुआ में आयोजित होने वाले अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन की सफलता पर चर्चा की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, महेंद्र चौधरी, राजकुमार सिंह, मुन्ना सिंह, आनंदी प्रसाद यादव, संतोष यादव आदि उपस्थित थे.D

Next Article

Exit mobile version