राम जन्मभूमि स्थल को बदला नहीं जा सकता, जल्द मंदिर बने

गांडेय : जिस तरह अन्य धार्मिक स्थलों का स्थान बदला नहीं जा सकता उसी तरह अयोध्या की रामजन्म भूमि को भी बदला नहीं जा सकता. ऐसे में अयोध्या में जल्द ही मंदिर बनाने की जरूरत है. ये बातें आरएसएस के प्रचारक सह हिंदू जागरण मंच झारखंड-बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डाॅ सुमन ने कही. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 6:17 AM
गांडेय : जिस तरह अन्य धार्मिक स्थलों का स्थान बदला नहीं जा सकता उसी तरह अयोध्या की रामजन्म भूमि को भी बदला नहीं जा सकता. ऐसे में अयोध्या में जल्द ही मंदिर बनाने की जरूरत है. ये बातें आरएसएस के प्रचारक सह हिंदू जागरण मंच झारखंड-बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डाॅ सुमन ने कही. वह गुरुवार को गांडेय प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
वे यहां एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जिस तरह मक्का मदीना, वेटिकन सिटी और अमृतसर में गोल्डन टेंपल का स्थान नहीं बदला जा सकता, उसी तरह अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के स्थान को नहीं बदला जा सकता. कहा कि हम दो हमारे दो का नारा देश की सरकारों ने दिया और जनसंख्या नियंत्रण के कार्यक्रम भी लागू किये गये, लेकिन इसका कितना पालन किसने किया इसकी समीक्षा देश में कभी नहीं हुई.
कहा कि सही मायने में जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कदम आजादी के बाद की सरकारों को उठाना चाहिए था,लेकिन वोट बैंक के कारण और तुष्टिकरण के चलते पूर्व की सरकारों ने इस दिशा में कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. जनसंख्या नियंत्रण वर्तमान भारत में समय की मांग है.
कहा कि अगर भारत को सुरक्षित रखना है तो अविलंब प्रभावी कानून पारित किया जाना चाहिए. मौके पर विधायक प्रतिनिधि दिनेश वर्मा, संदीप गुप्ता, बिनोद वर्मा, विकास पाठक, संकेत कुमार, नरेंद्र कुमार गुप्ता, जीतेंद्र सिंह, दिनेश गुप्ता, बोधी वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, पपलु वर्मा, सचिन कुमार, सुरेश स्वर्णकार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version