Loading election data...

जनविरोधी है सरकार : बाबूलाल

सरिया में कार्यकर्ताओं के साथ बाबूलाल ने की बैठक 29 दिसंबर को सरिया में होगा जेवीएम का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन प्रखंड की 23 पंचायतों में बूथ कमेटी गठन का निर्देश सरिया : सरिया के एरिना गेस्ट हाउस में गुरुवार को बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान 29 दिसंबर को सरिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2018 6:18 AM
  • सरिया में कार्यकर्ताओं के साथ बाबूलाल ने की बैठक
  • 29 दिसंबर को सरिया में होगा जेवीएम का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन
  • प्रखंड की 23 पंचायतों में बूथ कमेटी गठन का निर्देश
सरिया : सरिया के एरिना गेस्ट हाउस में गुरुवार को बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान 29 दिसंबर को सरिया में होने वाले प्रखंड स्तरीय सम्मेलन की तैयारी का निर्देश भी दिया. बैठक में प्रखंड सम्मेलन से पूर्व सरिया की सभी 23 पंचायतों में बूथ कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया. सम्मेलन की सफलता के लिए सभी पंचायतों में बैठक व जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
कार्यक्रम को रजनी कौर, मोहम्मद इकबाल, शत्रुघ्न मंडल, बालगोविंद मंडल ने भी संबोधित किया. श्री मरांडी ने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार झारखंड विरोधी है. उन्होंने प्लस 2 शिक्षक बहाली में 80 प्रतिशत बाहरी लोगों को लेकर उन्होंने झारखंड विरोधी नीति का परिचय दिया है. मोदी और रघुवर की सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है.
साहेबगंज से गुजरने वाली गंगा नदी में बांध के लिए डेढ़ वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया, अभी तक नौ करोड़ खर्च दिखाया जा रहा है,जबकि काम कुछ भी नहीं हुआ है. कालाधन लाने का वादा, बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा सब ढकोसला साबित हुआ है. इधर , श्री मरांडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा सरकार तानाशाह हो गयी है.
इस सरकार को जनता के दु:ख की कोई चिंता नही है. कहा राज्य में चारों ओर हड़ताल है. पारा शिक्षक, मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी के लोग भी हड़ताल पर जा रहे हैं. सरकार इनकी मांगों को नहीं मानने पर अड़ी है. कहा कि सरकार 75 फीसदी बाहरी लोगों की बहाली कर रही है. कार्यक्रम में अलीमुद्दीन अंसारी, गिरधारी पासवान, गौतम कुमार, अशोक कुमार, दुलार मंडल, अनवर हूसैन, चुन्नी रजवार समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version