Advertisement
रिश्वत मांगने का आरोप लगा महिला ने पंचायत सेवक पर फेंकी जूती
देवरी : देवरी प्रखंड मुख्यालय में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक महिला ने रिश्वत का आरोप लगाते हुए एक पंचायत सेवक पर जूती फेंक दी. घटना बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है. बाद में लोगों ने बीच बचाव किया. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर पथराटांड़ पंचायत की एक महिला […]
देवरी : देवरी प्रखंड मुख्यालय में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब एक महिला ने रिश्वत का आरोप लगाते हुए एक पंचायत सेवक पर जूती फेंक दी. घटना बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है. बाद में लोगों ने बीच बचाव किया. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर पथराटांड़ पंचायत की एक महिला गुस्से में प्रखंड मुख्यालय पहुंची और पंचायत सेवक नियाजउद्दीन अंसारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
हंगामा के दौरान महिला ने पंचायत सेवक पर जूती भी फेंक डाली. मामले को लेकर पंचायत सेवक नियाजउद्दीन अंसारी ने देवरी थाना में आवेदन देकर महिला पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. पंचायत सेवक का कहना है कि पीएम आवास योजना का लाभ मिलने में विलंब होने को लेकर उक्त महिला द्वारा रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाते हुए हमला किया गया.
कहा कि पूर्व में भी उक्त महिला मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में शिकायत दर्ज करवा कर रिश्वत लेने का आरोप लगा चुकी है. जिसकी जांच भी हुई थी. इधर शिकायत के बाद थाना से एएसआइ टी सेवइयन के नेतृत्व में देवरी पुलिस प्रखंड मुख्यालय पहुंची. इस दौरान प्रखंड के कर्मियों से पूछताछ की गयी. बीडीओ देवेश द्विवेदी ने बताया कि पंचायत सचिव ने एक महिला पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसकी जांच पुलिस कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement