गिरिडीह : फेसबुक पर किया आपत्तिजनक पोस्ट, तो लिया ऐसा एक्‍शन…

गिरिडीह : फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के एक मामले में पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुंचने के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पचंबा थाना प्रभारी अजरकांत झा ने दर्ज की गयी है. न्यू रोड भंडारीडीह निवासी मो़ बबलु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2018 4:10 AM
गिरिडीह : फेसबुक में आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के एक मामले में पचंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी मुख्यमंत्री जनसंवाद में पहुंचने के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पचंबा थाना प्रभारी अजरकांत झा ने दर्ज की गयी है. न्यू रोड भंडारीडीह निवासी मो़ बबलु अंसारी की शिकायत पर कांड संख्या 49/18 धारा 295(ए) भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दर्ज प्राथमिकी में पचंबा थाना क्षेत्र के अलकापुरी के रवींद्र राज एवं अंबाला सिटी(हरियाणा) के विकास राठौर विद्यार्थी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से अंबाला सिटी का विकास राठौर विद्यार्थी अपने फेसबुक एकांउट से लगातार पोस्ट कर रहा है.
बताया जाता है कि बबलू अंसारी ने इसे लेकर पहले नगर थाना को आवेदन दिया था. बाद में आवेदन को पचंबा थाना भेज दिया गया. पचंबा थाना में इस संबंध में 28 अगस्त 2018 को साइबर सेल से सहयोग की मांग की गयी थी. इस बीच यह मामला मुख्यमंत्री जनसंवाद पहुंच गया. पचंबा थाना प्रभारी अजरकांत झा ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version