गिरिडीह : एसपी ने बैठक में विभिन्न मामलों पर किया विचार-विमर्श
गिरिडीह : पुलिस लाइन में बुधवार को एसपी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी सुरेंद्र कुमार झा सख्त दिखे और हाल के दिनों में घटित चोरी, बाइक चोरी, हत्या की घटनाओं पर नाराजगी भी जाहिर की. एसपी ने हर हाल में इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को धर-दबोचने का निर्देश दिया. एसपी बाइक चोरी […]
गिरिडीह : पुलिस लाइन में बुधवार को एसपी ने समीक्षा बैठक की. बैठक में एसपी सुरेंद्र कुमार झा सख्त दिखे और हाल के दिनों में घटित चोरी, बाइक चोरी, हत्या की घटनाओं पर नाराजगी भी जाहिर की. एसपी ने हर हाल में इन घटनाओं में शामिल अपराधियों को धर-दबोचने का निर्देश दिया.
एसपी बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर सबसे ज्यादा नाराज दिखे. उन्होंने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को साफ कहा कि बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल चोर कहीं के भी हो उसे गिरफ्तार किया जाये. साथ ही जो चोर जेल से बाहर आये हैं उस पर विशेष नजर रखी जाये.
पोक्सो-हरिजन उत्पीड़न के मामले का जल्द हो निष्पादन
बैठक में एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को 52 बिंदुओं पर काम करने का निर्देश दिया. कहा कि जो भी महत्वपूर्ण कांड अंकित हो उसका निष्पादन हर हाल में जल्द से जल्द किया जाये. पोक्सो से जुड़े मामले में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें और आरोपी को हर हाल में जेल की सलाखों के पीछे भेजें.
वहीं हरिजन-आदिवासी उत्पीड़न के मामले की गंभीरतापूर्वक जांच करते हुए दोषी पर कार्रवाई करें. एसपी ने पांच वर्ष से अधिक पुराने मुकदमों का निष्पादन करने पर भी जोर दिया. जो मुकदमे स्पीडी ट्रायल के तहत चल रहे हैं उसकी मॉनीटरिंग पीपी के साथ मिलकर की जाये.
ये थे मौजूद
बैठक में एएसपी दीपक कुमार, एसडीपीओ जीतबाहन उरांव, बिनोद कुमार महतो, नीरज कुमार सिंह, राजीव कुमार, डीएसपी संतोष कुमार मिश्र, नवीन कुमार सिंह, संदीप सुमन समदर्शी, इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी, रत्नेश मोहन ठाकुर, विनय कुमार राम, रामलाल राम, मनोज कुमार, दिनेश सिंह, थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, पृथ्वीसेन दास, शशिरंजन कुमार, फैज रब्बानी, महिला थाना प्रभारी विंध्यवासिनी सिन्हा, उपेंद्र राय, सोनू चौधरी आदि मौजूद थे.
शराब पीकर वाहन चलानेवालों का लाइसेंस करें रद्द
बैठक में सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. एसपी ने समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि हेलमेट व लाइसेंस पर विशेष ध्यान दिया जाये.साथ ही जो चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाये उनका लाइसेंस निरस्त करने के लिए विभाग को लिखा जाये.
कहा कि इसके अलावा जो स्थान एक्सीडेंट जोन बन गया है वहां पर सड़क पर बेरिकेड-ड्रम लगाया जाये. ताकि वाहन चलाने वाले सतर्क हो जाये. बैठक में साइबर, कोयला तस्करी, नक्सलवाद पर रोक थाम के लिए योजना बनायी गयी. वहीं अधिकारियों को सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने को कहा गया.