26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेटेस्ट वीडियो

बेंगाबाद : घायल पुरुष को गर्भवती बता कर दिया रेफर

Advertisement

बेंगाबाद : पेट में कैंची व तौलिया छूट जाने की खबर तो लोगों ने सुनी है, पर पुरुष को गर्भवती बता देना तो अजूबा है. मारपीट में घायल एक पुरुष को नौ माह का गर्भवती बता कर गिरिडीह रेफर कर देने का मामला सामने आया है. मामला सीएचसी बेंगाबाद का है. जानकारी के अनुसार अमजो […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
बेंगाबाद : पेट में कैंची व तौलिया छूट जाने की खबर तो लोगों ने सुनी है, पर पुरुष को गर्भवती बता देना तो अजूबा है. मारपीट में घायल एक पुरुष को नौ माह का गर्भवती बता कर गिरिडीह रेफर कर देने का मामला सामने आया है. मामला सीएचसी बेंगाबाद का है. जानकारी के अनुसार अमजो में मंगलवार की रात दो भाइयों के बीच मारपीट हो गयी थी. मारपीट में हरिनंदन यादव घायल हो गया था.
चिकित्सक का फर्जी हस्ताक्षर : घायल हरिनंदन ने बताया कि इलाज के लिए वह रात के ग्यारह बजे बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल पहुंचा, पर यहां चिकित्सक गायब थे. इस बीच एक एएनएम ने मरहम पट्टी के बाद पंजीकरण स्लिप में चिकित्सक का फर्जी हस्ताक्षर कर उसे रेफर कर दिया. सुबह उसने रेफर करने की जानकारी प्रमुख रामप्रसाद यादव को दी. पर्चा दिखाने पर घायल के नौ माह का गर्भ इंगित देखने पर वे हतप्रभ हो गये. प्रमुख ने तत्काल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से संपर्क साधा और स्लिप की जांच की बात कही.
लापरवाही का द्योतक : जांच के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. संतोष कुमार ने माना कि एएनएम की लापरवाही साफ तौर पर दिख रही है.
कहा कि किसी पुरुष को नौ माह की गर्भवती बताकर रेफर कर देना, चिकित्सक की अनुपस्थिति के बाद भी पर्चा में चिकित्सक का हस्ताक्षर और गलत तिथि अंकित रहना घोर लापरवाही का द्योतक है. कहा : एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इसके अलावे चिकित्सक से अनुपस्थिति का कारण पूछा जायेगा.
एएनएम रेफर नहीं कर सकती : सीएस
सिविल सर्जन डाॅ. रामरेखा प्रसाद ने कहा कि एएनएम को किसी भी मरीज को रेफर करने का अधिकार नहीं है. मरीजों को चिकित्सक रेफर कर सकते हैं. यदि चिकित्सक की अनुपस्थिति में एएनएम ने मरीज को रेफर दिया तो मामले की जांच होगी और घटना के समय अनुपस्थित चिकित्सक पर भी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें