गिरिडीह : नक्सलियों ने अचानक कर दी फायरिंग, सीआरपीएफ जवानों के जवाबी कारवाई के बाद भाग निकले
गिरिडीह : मधुबन थाना इलाके के कुबरी के समीप शनिवार सुबह सुरक्षाबल व नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. लगभग एक घंटे तक रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग की गयी. इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले, जिसके बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में इलाके में सर्च […]
गिरिडीह : मधुबन थाना इलाके के कुबरी के समीप शनिवार सुबह सुरक्षाबल व नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. लगभग एक घंटे तक रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग की गयी. इस दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल की ओर भाग निकले, जिसके बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया गया. बताया जाता है कि शुक्रवार की रात को ही एसपी को इलाके में नक्सली दस्ता के होने की खबर मिली थी.
सीआरपीएफ 154 बटालियन की टीम मधुबन के समीप के इलाके व जंगल को सर्च करते हुए आगे बढ़ी तो सुबह लगभग छह बजे कुबरी के समीप अचानक नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग की गयी.