दिनदहाड़े बैंककर्मी से 18 लाख की लूट
– एसबीआइ बगोदर शाखा से राशि की निकासी कर बैंककर्मी लौट रहे थे झारखंड ग्रामीण बैंक– घटनास्थल से दस गज की दूरी पर स्थित है बगोदर थाना– चपरासी जीवन राम के साथ जरकुंडा ग्रामीण बैंक के कैशियर महेश कुमार भी थे मौजूदबगोदर : मंगलवार को 11 बजे दिन में दो बाइक सवार ने झारखंड ग्रामीण […]
– एसबीआइ बगोदर शाखा से राशि की निकासी कर बैंककर्मी लौट रहे थे झारखंड ग्रामीण बैंक
– घटनास्थल से दस गज की दूरी पर स्थित है बगोदर थाना
– चपरासी जीवन राम के साथ जरकुंडा ग्रामीण बैंक के कैशियर महेश कुमार भी थे मौजूद
बगोदर : मंगलवार को 11 बजे दिन में दो बाइक सवार ने झारखंड ग्रामीण बैंक बगोदर शाखा के चपरासी जीवन राम व जरकुंडा ग्रामीण बैंक के कैशियर महेश कुमार सिंह के पास से 18 लाख रुपये से भरी थैली की छिनतई कर ली.
बाइक सवार नकाब पहने हुए थे. घटना हजारीबाग रोड, बगोदर के समीप की है. दोनों कर्मी भारतीय स्टेट बैंक की बगोदर शाखा से 18 लाख रुपये की निकासी कर पास में ही स्थित झारखंड ग्रामीण बैंक बगोदर शाखा लौट रहे थे. रुपयों से भरी थैली जीवन राम के हाथ में थी. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और हाथ से थैली छिन कर चलते बने.
बैंक कर्मियों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस विभिन्न दिशाओं में पैट्रोलिंग करने में जुट गयी है. अब तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. जांच के लिए बगोदर थाना पहुंचे जमुआ के सर्किल इंस्पेक्टर कपिलदेव पोद्दार ने बताया कि घटना में संलिप्त अपराधियों का सुराग मिल रहा है. जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन करेगी.
पुलिस ने बताया कि जरकुंडा ग्रामीण बैंक के कैशियर महेश कुमार सिंह द्वारा निकाली गयी राशि में से बगोदर शाखा के लिए आठ लाख रुपये व जरकुंडा शाखा के लिए 10 लाख रुपये ले जाने थे.
चपरासी के भरोसे लेन-देन की प्रक्रिया : जिले में कई बैंकों में आपराधिक वारदात हो चुके है. बावजूद सुरक्षा को लेकर एहतियात नहीं बरता जा रहा है. मंगलवार को हुई घटना में भी इतनी बड़ी राशि सिर्फ एक चपरासी के भरोसे छोड़ दी गयी.
इतनी बड़ी रकम को स्टेट बैक से निकासी करने के बाद एक थैले में भरकर बिना किसी सुरक्षा के पैदल झारखंड ग्रामीण बैंक ले जाया जा रहा था. बगोदर जामा मसजिद के निकट एस प्लाजा में झारखंड ग्रामीण बैंक की शाखा है. इस बैंक की सुरक्षा के लिए सिर्फ दो चौकीदार नियुक्त किये गये है. यहां बताते चलें कि शाखा से दस गज की दूरी पर ही बगोदर थाना है.