मोबाइल चोरी को लेकर हुआ झगड़ा, सुलह करानेवाले भाइयों की पिटाई
गिद्दी (हजारीबाग) : मोबाइल के मुद्दे को लेकर गिद्दी में दो परिवारों के बीच हो रहे झगड़े को सुलह कराने वाले दो सगे भाइयों की पिटाई हो गयी. इसमें एक युवक अरविंद साव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज गिद्दी अस्पताल में चल रहा है.इस संबंध में गिद्दी थाना में कृष्णा पासवान ने […]
गिद्दी (हजारीबाग) : मोबाइल के मुद्दे को लेकर गिद्दी में दो परिवारों के बीच हो रहे झगड़े को सुलह कराने वाले दो सगे भाइयों की पिटाई हो गयी. इसमें एक युवक अरविंद साव गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज गिद्दी अस्पताल में चल रहा है.इस संबंध में गिद्दी थाना में कृष्णा पासवान ने लिखित शिकायत कर और कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, कृष्णा पासवान की पुत्री की शादी में शुक्रवार को गिद्दी के अखिलेश सिंह के पुत्र का मोबाइल गुम हो गया. अखिलेश सिंह व उसके बेटों ने कृष्णा पासवान के एक परिजन पर मोबाइल लेने का आरोप लगाया. इस बात को लेकर शनिवार शाम दोनों परिवारों में हो-हल्ला होने लगा.
झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इसे देखते हुए होटल संचालक अरविंद साव व विनय साव वहां पहुंचे. उन दोनों युवकों ने अखिलेश सिंह के पुत्र को कृष्णा पासवान के परिवार वालों को गाली गलौज व धक्का-मुक्की करने से मना किया.
इसके बाद अखिलेश सिंह व उसके पुत्र अभिषेक व विभूषि विनय साव पर उलझ गये और उसकी पिटाई करने लगे. इस दौरान अरविंद साव अपने भाई विनय साव को बचाने लगा. इसी बीच अखिलेश सिंह ने रड से अरविंद के सिर पर हमला कर दिया.
इससे उसका सिर फट गया. विनय साव व अरविंद साव ने कहा कि कृष्णा पासवान के परिवार वालों व कमला पासवान के साथ बदसलूकी करने के दौरान ही हमलोग बचाने के लिए गये थे, लेकिन उनलोगों ने हमलोगों पर ही हमला कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.