जनांदोलन ही झामुमो की पहचान

गिरिडीह : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मंगलवार को परिसदन में झामुमो के जिला पदाधिकारियों को विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. श्री सोरेन दुमका से रांची जाने के क्रम में कुछ देर के लिए गिरिडीह परिसदन भवन में रूके थे. यहां पर उन्होंने पार्टी के जिला पदाधिकारियों से कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2014 8:39 AM

गिरिडीह : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने मंगलवार को परिसदन में झामुमो के जिला पदाधिकारियों को विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया. श्री सोरेन दुमका से रांची जाने के क्रम में कुछ देर के लिए गिरिडीह परिसदन भवन में रूके थे. यहां पर उन्होंने पार्टी के जिला पदाधिकारियों से कहा कि विस चुनाव नजदीक है.

ऐसे में कार्यकर्ताओं को ऊर्जावान करते हुए चुनावी कार्य में लगाये, ताकि पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके. श्री सोरेन ने यह भी कहा कि झामुमो का निर्माण आंदोलन से हुआ है. आंदोलन ही झामुमो की पहचान रही है. ऐसे में जनता को झामुमो के इतिहास के बारे में विस्तार से बताएं. साथ ही भावी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया. वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ताह ने कई बातों से झामुमो सुप्रीमो को अवगत कराया.

इससे पूर्व श्री सोरेन का यहां पर भव्य स्वागत किया गया. श्री सोरेन के गिरिडीह पहुंचने की सूचना पाकर कांग्रेस विधायक डॉ सरफराज अहमद भी परिसदन भवन पहुंचे. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री ताह के अलावा जिला सचिव संजय सिंह, महिला मोरचा अध्यक्ष हींगामुनी मुमरू, धनेश्वर मंडल, जयनाथ राणा, राजेंद्र राय, फिरोज, शेखर यादव, राकेश सिंह, मो फरीद, श्यामलाल अग्रवाल, देवाशीष चौधरी, दुखन ठाकुर समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version