प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़ाये दो युवक गये जेल
गिरिडीह : प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गये दोनों युवक को मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये युवकों में नगर थाना क्षेत्र के नीचे मुहल्ला कोलडीहा के खालीद एवं सागर कुरैशी शामिल हैं. बता दें कि अकदोनी कला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस के साथ इन दोनों […]
गिरिडीह : प्रतिबंधित मांस के साथ पकड़े गये दोनों युवक को मुफस्सिल पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये युवकों में नगर थाना क्षेत्र के नीचे मुहल्ला कोलडीहा के खालीद एवं सागर कुरैशी शामिल हैं. बता दें कि अकदोनी कला के ग्रामीणों ने शुक्रवार को प्रतिबंधित मांस के साथ इन दोनों युवकों को पकड़ा था. युवकों के पास से सादा बोरा में लगभग 25 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस एवं एक थैली में लोहे का तराजू एवं बटखारा, लोहे की टांगी एवं एक चाकू बरामद किया गया था.