आज गिरिडीह आयेंगे सीएम, प्रशासनिक तैयारी पूरी
गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को गिरिडीह आएंगे और झंडा मैदान में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत करेंगे. वह गिरिडीह जिले सात लाभुकों समेत शेष छह जिलों के तीन-तीन लाभुकों बीच सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र बांटेंगे. गिरिडीह जिले के अलावा धनबाद, बोकारो, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग व कोडरमा जिले के तीन-तीन […]
गिरिडीह : मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को गिरिडीह आएंगे और झंडा मैदान में आयोजित प्रमंडलीय स्तरीय मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की शुरुआत करेंगे. वह गिरिडीह जिले सात लाभुकों समेत शेष छह जिलों के तीन-तीन लाभुकों बीच सुकन्या योजना का स्वीकृति पत्र बांटेंगे. गिरिडीह जिले के अलावा धनबाद, बोकारो, रामगढ़, चतरा, हजारीबाग व कोडरमा जिले के तीन-तीन लाभुक झंडा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में वहां के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी के साथ मौजूद रहेंगे.
इधर, मुख्यमंत्री कार्यक्रम को ले प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सीएम रविवार पूर्वाह्न 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से बोड़ो हवाई अड्डा पहुंचेंगे और इसके बाद झंडा मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री सुकन्या योजना में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री पचंबा स्थित तेतरिया मैदान में भाजपा के प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. बताया कि सम्मेलन में धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा के भाजपाई मौजूद रहेंगे.