रेल कानून के उल्लंघन में कार्रवाई. महिला डिब्बा में सफर करते 11 पकड़ाये
आरपीएफ ने 15 को किया गिरफ्तार चेन पुलिंग में एक तो पटरी पार करने में तीन धराये हजारीबाग रोड : रेलवे सुरक्षा बल ने हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 63550 डाउन गया-आसनसोल सवारी गाड़ी में महिला डिब्बा में सफर करने के आरोप में 11 व्यक्ति गिरफ्तार किये […]
आरपीएफ ने 15 को किया गिरफ्तार
चेन पुलिंग में एक तो पटरी पार करने में तीन धराये
हजारीबाग रोड : रेलवे सुरक्षा बल ने हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में शनिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 63550 डाउन गया-आसनसोल सवारी गाड़ी में महिला डिब्बा में सफर करने के आरोप में 11 व्यक्ति गिरफ्तार किये गये. इन रेलवे अधिनियम की धारा 162 के तहत मामला दर्ज किया गया. वहीं 2817 डाउन झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के मामले में राजधनवार थाना क्षेत्र के मसनोडीह निवासी मन्नू राय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उस पर रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इसके अलावा अनधिकृत रूप से रेलवे लाइन पार करने के आरोप में तीन व्यक्ति भी पकड़े गये. इनपर रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी को रेलवे न्यायालय धनबाद भेज दिया गया है.
इस संबंध में रेल पुलिस प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के कारण पांच मिनट तक गाड़ी रेलवे फाटक के पास रुकी रही, जिससे रेलवे सहित अन्य यात्रियों को काफी नुकसान हुआ. उक्त अभियान का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर पीके रावत ने किया. मौके पर रेलवे सुरक्षा बल के आरक्षी विधान चंद्र, प्रमोद कुमार, ओपी सिंह, अजय कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.