गिरिडीह: स्त्री के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं : मुख्यमंत्री रघुवर दास
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुकन्या योजना के लाभुकों को दिया चेक, कहा एक घर की एक बेटी को 70 हजार का मिलेगा अनुदान योजना से राज्य के 27 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ भ्रूण हत्या में शामिल अस्पताल का रजिस्ट्रेश होगा रद्द, डॉक्टर जेल भेजे जायेंगे गिरिडीह/रांची: स्त्री है तो सृष्टि है. स्त्री के बिना […]
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुकन्या योजना के लाभुकों को दिया चेक, कहा
एक घर की एक बेटी को 70 हजार का मिलेगा अनुदान
योजना से राज्य के 27 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ
भ्रूण हत्या में शामिल अस्पताल का रजिस्ट्रेश होगा रद्द, डॉक्टर जेल भेजे जायेंगे
गिरिडीह/रांची: स्त्री है तो सृष्टि है. स्त्री के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती. दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है, जहां नारी शक्ति-मातृ शक्ति की पूजा होती है. इस शक्ति को सशक्त बनाने का संकल्प लिया है झारखंड सरकार ने. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे रविवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के लाभुकों को चेक देने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में लिंगानुपात में आये अंतर को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत की थी. इस योजना की तरह झारखंड में सुकन्या योजना की शुरुआत की गयी.
लिंगानुपात में गिरावट का मूल कारण भ्रूण हत्या है़ उन्हाेंने कहा कि अस्पताल में भ्रूण हत्या होती है, तो उस अस्पताल का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जायेगा. भ्रूण हत्या करने वाले चिकित्सक को जेल भेजा जायेगा. मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अन्य राज्यों की योजनाओं से बेहतर है. एक घर की एक बेटी को 70 हजार रुपये का अनुदान इस योजना से सरकार देगी. अनाथ बच्चियों को आसानी से यह राशि मिलेगी. इस योजना से राज्य के 27 लाख परिवार को लाभान्वित किया जा रहा है. बेटा और बेटी में फर्क नहीं करें. कम उम्र में शादी करने पर बेटियों के साथ बच्चे की भी मौत हो जाती है. दहेज प्रथा बंद करना है.
आठ हजार संस्थाएं बना चुकीं एक लाख सखी मंडल : सीएम ने कहा कि झारखंड में कार्य कर रहीं आठ हजार संस्थाएं अब तक एक लाख से अधिक सखी मंडल का गठन कर चुकी हैं. गुमला में सखी मंडल को फेडरेशन के कार्य के लिए 10 करोड़ दियेे जा चुके हैं. झारखंड में 80 लाख बच्चे-बच्चियों के पोशाक निर्माण की जिम्मेदारी सखी मंडल को दी गयी है. सरकार ने साढ़े चार सालों में महिला सशक्तीकरण, आधारभूत संरचना और किसानों के चेहरे में खुशहाली लाने के लिए भी योजनाएं लायी हैं.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना से पांच एकड़ की भूमि पर केंद्र सरकार की ओर से खेती के लिए छह हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा, जबकि झारखंड सरकार मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना से एक एकड़ या उससे नीचे की जमीन होने पर किसानों को पांच हजार का अनुदान देगी. इस तरह न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम पांच एकड़ की जमीन होने पर 25 हजार रुपये और केंद्र सरकार से मिलने वाली छह हजार रुपये कुल 31 हजार रुपये का अनुदान किसानों को मिलेगा.
बरसाती मेढ़कों से सावधान रहें वोटर : सीएम ने कहा कि चुनाव में बरसाती मेढ़क की तरह टरटराने के लिए झारखंड नामधारी पार्टियां समेत अन्य पार्टियों के नेता दरवाजे पर तरह-तरह के प्रलोभन देकर प्रभावित करेंगे. उनसे सावधान रहें. कांग्रेस ने देश की जनता को 55 सालों तक वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया. राज्य में 14 सालों तक अन्य पार्टियों ने शासन किया, लेकिन गरीब जनता के लिए कुछ नहीं किया.
भाजपा के कार्यकाल में सबका साथ-सबका विकास हो रहा है. सभा को भू राजस्व एवं पर्यटन मंत्री अमर कुमार बाउरी, गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव अमिताभ कौशल ने भी संबोधित किया.
गिरिडीह : राजदूत की भूमिका निभायें कार्यकर्ता: सीएम रघुवर दास
प्रमंडल स्तरीय सम्मेलन में पहुंचे धनबाद, गिरिडीह व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता
गिरिडीह/रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बूथ स्तर के कार्यकर्ता जनता, संगठन व सरकार के बीच संवाद बनानेवाले राजदूत हैं. कार्यकर्ताओं को राजदूत की भूमिका निभानी है.
उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा को पूर्ण बहुमत मिले ही, साथ ही एनडीए के साथ मिल कर अबकी बार 400 के पार जाना है. पिछले लोकसभा चुनाव में राज्य की 14 में से 12 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस बार हमारा लक्ष्य राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है.
इसके लिए कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत झोंकनी होगी. श्री दास पचंबा के तेतरिया मैदान में आयोजित शक्ति केंद्र कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. इसमें हजारीबाग प्रमंडल के गिरिडीह, कोडरमा व धनबाद लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचे. तीनों लोकसभा क्षेत्र के सांसद व विधायक भी मौजूद थे.
श्री दास ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी व मोदी सरकार को छोड़ दें तो आजादी के बाद से जितनी भी सरकारें बनीं, सभी भ्रष्टाचार में लिप्त रहीं. आजादी के बाद कांग्रेस की सरकार बनते ही घोटाला उजागर हुआ. तब से घोटाला का सिलसिला चलता रहा. कांग्रेस ने देश को वर्षों से लूटा है.
अब तिजोरी में हाथ नहीं पड़ रहा है, इसलिए कांग्रेस छटपटा रही है. सीएम ने कहा कि झारखंड गठबंधन को भुगत चुका है. उन्होंने कहा कि शक्तिशाली भारत के लिए शक्तिशाली भाजपा को लाना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को पहचान पत्र दिया जायेगा.
शक्ति केंद्र सम्मेलन. पचंबा के तेतरिया मैदान में पहुंचे झारखंड व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
भाजपा के शासनकाल में देश का तेजी से विकास हुआ : रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आजादी के बाद भाजपा के शासनकाल में ही भारत का तेजी से विकास हुआ है. महंगाई दर 10.02 प्रतिशत थी, जो आज मात्र 4.8 प्रतिशत रह गयी है. पीएम मोदी ने हर क्षेत्र में विकास का काम किया है. श्री रावत ने कहा कि अयोध्या में यदि कोई मंदिर बना सकता है, तो वह नरेंद्र मोदी ही हैं.
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर पाकिस्तान के अंदर घुस कर 36 आतंकी कैंपों को ध्वस्त करना यह उनके साहस को दिखाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि पुन: नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली सरकार को मजबूती के साथ केंद्र में भेजे.