रैली निकाल कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन
गिरिडीह : नयी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा. इसके पूर्व महासंघ के लोगों ने झंडा मैदान से रैली भी निकाली. रैली शहर के […]
गिरिडीह : नयी पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर डीसी को ज्ञापन भी सौंपा. इसके पूर्व महासंघ के लोगों ने झंडा मैदान से रैली भी निकाली. रैली शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंचकर सभा में बदल गयी. सभा को संबोधित करते हुए राज्य महामंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के ऊपर जानलेवा हमला किये जाने के बाद भी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होना चिंता का विषय है. अगर हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.