जमीन विवाद को लेकर पुलिस से शिकायत
गिरिडीह : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध मुफस्सिल पुलिस से बुधवार को शिकायत की है. मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुफंदी के कैलाशपति राणा ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी के धनेश्वर मंडल, जितेंद्र मंडल, बिरजु मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी के […]
गिरिडीह : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध मुफस्सिल पुलिस से बुधवार को शिकायत की है. मुफस्सिल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फुफंदी के कैलाशपति राणा ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी के धनेश्वर मंडल, जितेंद्र मंडल, बिरजु मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी के उमेश राणा एवं नुनवा उर्फ मिथुन चंद्रवंशी समेत 10-12 अज्ञात लोगों पर उनके जमीन पर बना कमरा तोड़-फोड़ करने एवं बाउंड्री तोड़कर. नयी बाउंड्री करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसके कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर जमीन खाल करने की धमकी देने एवं जाते-जाते हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है.
वहीं दूसरे पक्ष के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गादी के धनेश्वर मंडल ने कैलाशपति राणा, बमबोला सिंह, प्रदीप वर्मा एवं छोटू राणा पर एक लाख रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा कहा है कि उन चारों के अलावा बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा के जनार्दन राणा, सुशील राणा, बढ़न राणा, उज्जवल राणा आए तथा पिस्तौल सटाकर मुझे तथा मेरे पुत्र जीतेंद्र मंडल को चुप रहने को कहा. इसके बाद ये लोग गेता और सब्बल से जमीन पर बने घर को तोड़ दिया.