25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक प्रोफेसर के भरोसे कॉमर्स यूजी-पीजी की पढ़ाई

गिरिडीह : विनोबा भावे विश्वविद्यायल प्रशासन का कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दावा गिरिडीह कॉलेज में खोखला साबित हो रहा है. कॉलेज में इंटर, स्नातक व पीजी मिलाकर कुल नौ हजार छात्र-छात्राएं अध्यनरत है. यहां के कॉमर्स संकाय में स्नातक व पीजी मिलाकर लगभग 12 सौ छात्र-छात्राएं अध्यनरत है, लेकिन इनकी पढ़ाई का जिम्मा […]

गिरिडीह : विनोबा भावे विश्वविद्यायल प्रशासन का कॉलेजों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दावा गिरिडीह कॉलेज में खोखला साबित हो रहा है. कॉलेज में इंटर, स्नातक व पीजी मिलाकर कुल नौ हजार छात्र-छात्राएं अध्यनरत है. यहां के कॉमर्स संकाय में स्नातक व पीजी मिलाकर लगभग 12 सौ छात्र-छात्राएं अध्यनरत है, लेकिन इनकी पढ़ाई का जिम्मा मात्र एक प्रोफेसर प्रो.अनिल के कंधों पर है,जबकि इस विभाग में प्रोफेसरों के पांच पद सृजित हैं.

ऐसे में इस संकाय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई किस तरह होती होगी, यह सहज ही समझा जा सकता है. बता दें कि गिरिडीह कॉलेज में सभी संकाय मिलाकर प्रोफेसरों के कुल सृजित पद 52 हैं, लेकिन वर्तमान में यहां पर मात्र 21 प्रोफेसर ही अपनी सेवा दे रहे हैं.

इसका खामियाजा यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ रहा है. यहां के अंकित कुमार, अमित कुमार, पवन कुमार, रितेश, पूजा, शिल्पा, पूनम, सोनम आदि ने बताया कि कॉलेज में प्रोफेसरों के नहीं रहने के कारण काफी परेशानी होती है. बताया कि कुछ दिनों पूर्व कॉमर्स संकाय में दो प्रोफेसर अपनी सेवा दे रहे थे,लेकिन पिछले माह एक प्रोफेसर प्रो. रवि कृष्णा सेवानिवृत्त हो चुके हैं.

इसके बाद हमारे संकाय में मात्र एक ही प्रोफेसरहैं. कहा कि विश्वविद्यालय को इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है और जल्द से जल्द कॉलेज में कॉमर्स विषय के लिए प्रोफेसर की नियुक्ति करें, ताकि हमे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.

विवि प्रशासन को भेजा गया है आवेदन : रोशन

अभाविप के प्रदेशमंत्री रोशन सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रशासन को आवेदन भेजा गया है. आवेदन के माध्यम से गिरिडीह कॉलेज में जल्द से जल्द कॉमर्स संकाय में प्रोफेसर की नियुक्ति करने की मांग की गयी है. कहा कि वर्तमान समय में कॉलेज में मात्र एक प्रोफेसर के सहारे ही कॉमर्स संकाय में स्नातक व पीजी के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हो रही है. जो काफी गंभीर मामला है.

जल्द होगी प्रोफेसर की नियुक्ति : रजिस्ट्रार

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार बंशीधर रूखैयार ने बताया कि गिरिडीह कॉलेज में कॉमर्स संकाय में प्रोफेसर की नियुक्ति जल्द की जायेगी. कहा कि कॉलेज के एक प्रोफेसर के सेवानिवृत्त होने के कारण परेशानी हो रही है. मामले को गंभीरता से लिया गया है. कहा कि कॉलेज में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें