गले में अटका बैलून, चार वर्षीय बच्ची की गयी जान

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी धनेश्वर राउत की चार वर्षीय बेटी अनुषा कुमारी की मौत बैलून गले में फंसने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि वे लोग भंडारीडीह में एक किराये के मकान में रहते हैं. सोमवार की दोपहर करीब 11.30 बजे अनुषा घर में बैलून फुला रही थी. इसी बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2019 1:34 AM

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह निवासी धनेश्वर राउत की चार वर्षीय बेटी अनुषा कुमारी की मौत बैलून गले में फंसने से हो गयी. परिजनों ने बताया कि वे लोग भंडारीडीह में एक किराये के मकान में रहते हैं. सोमवार की दोपहर करीब 11.30 बजे अनुषा घर में बैलून फुला रही थी. इसी बीच अचानक वह चुप हो गयी और दौड़कर अपनी मां के पास चली गयी. परिजन उसे लेकर एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि अनुषा के पिता धनेश्वर राउत का निजी मकान तिसरी के गुमगी में हैं और वह बच्चों को कोचिंग देते है और वहां पर हॉस्टल भी चलाते हैं. अनुषा की मौत की खबर सुनने के बाद कोचिंग सेंटर के कई बच्चे भी अस्पताल पहुंचे ओर रोने लगे. पड़ोस में रहनेवाले राहुल कुमार ने बताया कि अनुषा घर में बैलून फुला रही थी. इस दौरान वह काफी खुश थी, लेकिन अचानक उसने बोलना बंद कर दिया.
परिवार के लोग उसे गोद में लेकर इधर-उधर भागने लगे. थोड़ी देर के बाद परिजनों को पता चला कि अनुषा के गले में बैलून फंस गया है, जिस कारण वह वह सांस नहीं ले पा रही है. इसके बाद परिजन दौड़ेते हुए अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. इसके बाद परिजनों के चीत्कार से पूरा अस्पताल परिसर गमगीन हो गया. आस-पड़ोस के भी लोग भी काफी संख्या में अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

Next Article

Exit mobile version